आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अखिलेश यादव के साथ समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले इत्र कारोबारी और सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कई ठिकानों पर एकसाथ आयकर विभाग ने छापेमारी की। कन्नौज से लेकर मुंबई तक, पंपी जैन के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की। इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर डीजीजीआइ का शिकंजा कसने के बाद अब इनकम टैक्स की टीम पुष्पराज जैन के घर पर रेड डाली। ये यह छापेमारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, नोएडा, हाथरस और मुंबई तक के घर और ऑफिस पर चली। सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के अलावा, मलिक मियां के घर पर भी छापेमारी की गई। मलिक मियां भी इत्र कारोबारी ही हैं।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने 31 दिसंबर की सुबह कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन और मलिक मियां पर एक्शन लिया है। शुक्रवार सुबह ही दो गाड़ियों में आयकर विभाग के छह-सात अधिकारी पुष्पराज जैन की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे और रेड शुरू की। जानकारी के मुताबिक देर शाम तक, पुष्पराज जैन के बैंक अकाउंट्स की जांच चल रही थी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने भाजपा से पूछा, नोटबंदी से जनता का क्या हुआ फायदा, समाजवादी परफ्यूम भी किया लांच
मुंबई इनकम टैक्स के अधिकारी पुष्पराज जैन से जुड़े चार बैंक खातों की जांच में जुटे हैं। ये चारो खाते एक सरकारी बैंक (एसबीआइ) के बोरीवली ईस्ट ब्रांच में हैं। इसके अलावा, एक प्राइवेट बैंक (एचडीएफसी) अकाउंट और इसी बैंक (एसबीआइ) के कन्नौज सिटी ब्रांच में पम्मी जैन से जुड़े एक करंट अकाउंट और चार सेविंग अकाउंट समेत छह अकाउंट्स को लेकर भी पड़ताल की।
यह भी पढ़ें- सपा नेताओं के यहां IT की रेड पर अखिलेश ने साधा BJP सरकार पर निशाना, यूपी में CBI-ED भी आएगी चुनाव लड़ने
वहीं पुष्पराज की फैक्ट्री हाथरस के हसायन कोतवाली इलाके में है। इसके अलावा, उनके दफ्तर पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। यह कार्यालय एक्सप्रेस रोड पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई कन्नौज वाले घर और फैक्ट्री में हो रही है, क्योंकि पंपी जैन का घर कन्नौज में ही है, इसलिए इनकम टैक्स की टीम सुबह से ही बड़े पैमाने पर यहां रेड मार रही है। वहीं, यह भी देखा गया है कि आयकर विभाग की टीम पंपी जैन के घर से एक बैग लेकर जा रही थी, हालांकि टीम के बाकी सदस्य अभी पंपी जैन के घर में ही मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पुष्पराज जैन समेत अलग-अलग कारोबारियों के यहां कुल 50 जगहों पर एक साथ रेड डाली गई है।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम नोएडा और मुंबई में भी रेड डाल रही है, हालांकि अभी तक ऐसी कोई डिटेल नहीं मिली है कि पुष्पराज जैन के घर और बाकी ठिकानों पर टीम ने क्या बरामद किया है। न ही यह पता चला है कि पुष्पराज जैन पर आरोप क्या हैं। वहीं, आयकर विभाग की टीम डीजीजीआई के साथ मिलकर मुंबई के ऑफिस में छापेमारी कर रही है। दरअसल, पंपी जैन का रीजनल ऑफिस मुंबई में ही स्थित है। यहीं से उनका इत्र कारोबार मिडिल ईस्ट कन्ट्रीज तक जाता है।
लखनऊ के इत्र कारोबारी के यहां भी रेड
इनकम टैक्स की टीमों ने कन्नौज के बाद लखनऊ में भी छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन मलिक के घर पर भी छापेमारी की। मोहम्मद याकूब मलिक लखनऊ के हजरतगंज प्राग नारायण रोड पर रहते हैं। सुबह करीब आठ बजे दो गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीमें मोहसिन मलिक की कोठी पर पहुंची थीं। टीम में पांच अधिकारी और छह पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनकम टैक्स की टीम को लेकर आए गाड़ी के ड्राइवर ने भी अंदर टीम के द्वारा जांच किए जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं। बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है छोटा बेटा फौजान कन्नौज में फौजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं।