आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की जीत व सपा की हार से हताश कानपुर के सपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने गुरुवार को दोपहर में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचे और जैसे ही आग लगाई वहां मौजूद पुलिस ने देख लिया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सपा नेता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनने से दुखी होकर यह कदम उठाया है। एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के सपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू चार बजे करीब विधान भवन के सामने पहुंचा। अचानक उसने अपने ऊपर ज्वलंत शील पदार्थ उड़ेल लिया और खुद को आग लगा ली।
यह भी पढ़ें- SP का चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड सीटों पर काउंटिंग धीरे क्यों, अखिलेश कार्यकर्ताओं से बोले, सतर्क रहें
जिसे देख पुलिस आनन-फानन में उन्हें लेकर सिविल अस्पताल गई, जहां उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत जलने की बात चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। नरेंद्र कानपुर में सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। वह अस्पताल जाते समय चीख रहे थे कि भाजपा की दोबारा सरकार बनने से वह दुखी हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री से एकतरफ मुकाबले में करहल से जीते अखिलेश, शिवपाल ने भी जसवंतनगर से लगाया जीत का छक्का
मतगणना के दौरान भाजपा की दोबारा सरकार बनने के रूझान मिलने लगे, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यालय और विधानभवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं इतनी भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में आत्मदाह का प्रयास करना सवालों के घेरे में है। यूपी के चुनावी नतीजों से जहां सपाईयों में मायूसी है, भाजपा के नेता व कार्यकर्ता होली के साथ ही पटाखों व मिठाई के साथ दिवाली भी मना रहें हैं।