जनसभा में केशव मौर्या का अखिलेश पर हमला, उपचुनाव बाद सपा हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी

समाप्तवादी पार्टी
जनसभा को संबोधित करते केशव मौर्या।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/ घोसी। घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार करने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घोसी पहुंचे। जहां उन्‍होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया पर जमकर हमला बोला। सपा पर बरसते उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनकर रह जाएगी।

ऐसे जहर उगलते हैं कि कोबरा भी फेल

केशव मौर्य ने ये भी कहा कि केवल सैफई को छोड़कर अन्य जगहों में रहने वाले यादव भी राष्ट्रवादी हैं। यदि पिछड़ी जातियों का कोई भी नेता आगे निकल जाता है तो वे ऐसे जहर उगलते हैं जैसे कोबरा नाग भी उनके आगे फेल हो।

जब्त होनी चाहिए जमानत

सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे पूरा विश्‍वास है कि आप घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को चुनाव जिता रहे हैं, लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर सहमति दिलवाई।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, विरासत में CM की कुर्सी मिल जाएगी, बुद्धि नहीं

आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शोषित और वंचित वर्ग के लोगों के साथ न्याय भी किया जाता है, जबकि विपक्षी दल ऐसे लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के हर सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जनता से बोले केशव मौर्या, ICU में है कांग्रेस, सपा व बसपा, ऑक्सीजन मिलते ही कर देंगे गुंडागर्दी शुरू