आरयू ब्यूरो, लखनऊ/झांसी। कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दुर्दांत विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिकर्मियों में शामिल सिपाही सुल्तान सिंह के परिवार से मिलने योगी सरकार के मंत्री मंगलवार को झांसी पहुंचे। गांव पहुंच कर मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सिपाही के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
योगी के कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री मंगलवार को झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने उनके परिवार के सभी लोगों का हालचाल जाना। साथ ही सरकार की तरफ से हर मोड़ पर मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं नरेश अग्निहोत्री ने शहीद सिपाही की पत्नी को एक 80 लाख का चेक यूपी सरकार की तरफ से दिया, जबकि 20 लाख रुपये का दूसरा चेक भी शहीद सिपाही के पिता को सौंपकर सांत्वना देते हुए कहा कि हम सभी बलिदानी सुल्तान सिंह की शहादत का बदला लेंगे। सरकार प्रयास में लगी है और शहादत का तत्काल बदला लिया जाएगा। इस अवसर पर झांसी के डीएम तथा एसपी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- जमीदोज हुए मकान से मिला असलहों का जखीरा, IG कानपुर ने कहा, विकास दुबे के साथ आतंकियों जैसा ही होगा सलूक
वहीं सिपाही के शहीद होने के बाद पत्नी व परिजनों में गुस्सा थम नहीं रहा है। शहीद की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हत्यारे विकास दुबे की एनकाउंटर उसके सामने हो, क्योकि मैं खुद अपने हाथों से उसका खात्मा करना चाहती हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विभाग की मिली भगत से जघन्य हत्याएं हुई हैं। मुझे नहीं लगता कि विकास दुबे कभी पकड़ा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि विकास दुबे उनके पति का हत्यारा है। पकड़े जाने पर पुलिसवाले उसे गोलियों से भून डालें। उसने उनके पति ही नहीं बल्कि, कई पुलिसकर्मियों को बेखौफ होकर मौत के घाट उतारा है। उसे सजा नहीं बल्कि, मौत मिलना चाहिए। अब तक उसकी गिरफ्तारी न होने के चलते पत्नी व परिजन निराश हैं। साथ ही कहा कि जब तक उसकी मौत नहीं होती, तब तक पूरा परिवार चैन की नींद नहीं सो पाएगा।