आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में विवादों में घिरी फिल्म ”द केरला स्टोरी” पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का आज ऐलान कर दिया है। सीएम योगी के इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में लोग इस पर सवाल उठा रहें हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा है। सीएम के फैसले के बाद शिवपाल ने नसीहत देते हुए कहा है कि अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए फिल्म का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें- #TheKeralaStory पर बैन की मांगों के बीच सरकार ने भी विरोध जताया, सीएम ने कहा, RSS के एजेंडों को बढ़ा रही फिल्म
शिवपाल ने आज सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा महासचिव ने ट्विट करते हुए कहा है कि मनोरंजन को मनोरंजन के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें।
यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में केरल की जनता को परिश्रमी-प्रतिभाशाली बता बोले PM मोदी, द केरला स्टोरी फिल्म में किया आतंकी साजिश का खुलासा
साथ ही शिवपाल ने इसके परिणाम के बारे में भी चेताते हुए कहा कि नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी। अंत में शिवपाल ने #TheKerlaStory करते हुए अपनी बात समाप्त की।