यूपी सरकार ने जारी किया राज्य कर्मचारियों के दिवाली बोनस भुगतान का आदेश

दिवाली बोनस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को दिवाली के बोनस का तोहफा दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिए हैं, हालांकि राज्य सरकार को दिवाली के बोनस के साथ ही तीन फीसदी के डीए का भी भुगतान करना था, लेकिन इसको लेकर शासनादेश जारी नहीं हो सका। सरकार ने आज उच्चस्तरीय बैठक में राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का निर्देश दिया।

इसके तहत राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान का आदेश दिया है।

मुख्‍यमंत्री ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन हर हाल में एक नवंबर तक देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को वेतन और बोनस मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन में दर्ज मुकदमों को वापस लेगी यूपी सरकार

वहीं आज की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में पुलिस को सतर्क रहे, क्योंकि त्योहारों में अराजक तत्व गड़बड़ी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है, इसलिए पैदल गश्त भी बढ़ाई जाए और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए जाएं ताकि ट्रैफिक जाम न हो और लोगों को असुविधा ना हो।

इसके अलावा आज की बैठक में सीएम ने पटाखों को लेकर भी अफसरों को निर्देश दिए, कि दिवाली के लिए पटाखों की बिक्री आबादी से दूर हो और जहां भी पटाखों की खरीद-फरोख्त होती है, वहां दमकल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार का अधिकारियों को निर्देश कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो 69 हजार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग