आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही कक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
10वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। इस साल 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। वहीं, इस बार भी नतीजों के मामले में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 91 प्रतिशत लड़कियां और 85 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में टॉप-10 में 27 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। खास बात यह है कि इस सूची में 19 लड़कियां टॉपरों में शुमार हैं।
हाईस्कूल टॉपर
हाईस्कूल में कानपुर घाटमपुर के प्रिंस पटेल 97.65 अंकों के साथ टॉपर रहे, जबकि दूसरे स्तान पर संस्कृति ठाकुर, किरन कुशावाहा और तीसरे स्थान पर अनिकेत शर्मा रहे। दसवीं में 91.69 फीसदी छात्राएं और 85.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
इंटरमीडिएट में छात्राओं का रहा दबदबा
वहीं बात करें यूपी बोर्ड बारहवीं कक्षा के परिणाम की तो 12वीं परीक्षा में कुल सफलता फीसदी 85.33 रहा है। इनमें से बालकों का पास प्रतिशत 81.21 रहा। वहीं, 90.15 बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की है। यूपी बोर्ड 12वीं में 19 लाख से अधिक बच्चे पास हुए हैं। इनमें नौ लाख 28 हजार 543 छात्र पास हुए हैं। वहीं, 9 लाख 28 हजार 706 छात्राएं पास हुई हैं। दसवीं के बाद बारहवीं के परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है।
फतेहपुर की दिव्यांशी बनीं टॉपर
यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, प्रयागराज की आंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बाल कृष्ण ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र-छात्राओं को पहली बार बोनस अंक भी दे रहा है। ऐसा फैसला सिलेबल की अधूरी पढ़ाई होने के चलते लिया गया है।
ऐसे करें चेक-
छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक सकते हैं।
हाईस्कूल एग्जाम 2022 रिजल्ट या इंटरमीडिएट एग्जाम 2022 रिजल्ट के लिंक पर पहले क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि मार्च से अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं। 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 छात्रों और 12 लाख 28 हजार 456 छत्राएं हैं, जबकि 12वीं में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र और 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं हैं।