आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8400 करोड़ वाले आलीशान हवाई जहाज को लेकर विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर लोग तमाम सवाल उठा रहें हैं, कोई इसे कोरोना काल जैसी आर्थिक तंग के दौरान किये जाने वाली फिजूलखर्ची बता रहा, तो कोई इतने ही पैसो से सौनिकों व आम जनता के जरूरी कामों को गिनाते हुए उसके लिए खर्च करने का तर्क दे रहा है।
वहीं इन सबके बीच शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के हवाई जहाज खरीदे जाने की जरूरत को लेकर सवाल खड़ा किया है। राहुल ने आज सेना के जवानों का एक वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि प्रधानमंत्री के लिए 8400 करोड़ का जहाज और हमारे सेना के जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजना क्या ये न्याय है?
राहुल के इस सवाल का प्रधानमंत्री या फिर भाजपा के लोग क्या जवाब देते हैं, यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन राहुल द्वारा ट्विट किए गए वीडियो में दिख रहे जवान व्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रहे थे।
यह भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप: पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस का GPO पर विरोध प्रदर्शन, नेताओं ने दी गिरफ्तारी
जवान वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहें हैं, यहां बीपी (बुलेट प्रूफ) गाड़ी में जवान सुरक्षित नहीं है, जबकि हम लोगों को नॉन बीपी गाड़ी में भेजा जा रहा है, बोलने के बाद भी उन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह टीन की गाड़ी है और कोई पत्थर भी फेकेगा तो इस पार आ जाएगा।
जवान आपस में यह भी बात कर रहें हैं कि कमांडर को बताने पर भी कुछ नहीं होगा वह क्या बोलेगा, वह तो बुलेट प्रूफ गाड़ी में चला गया और जो मरने वाले हैं, उन सबको छांटकर टीन की गाड़ी में भेज दिया। वहीं वीडियो बनाने वाले जवान का भी कहना था कि बहुत बेकार व्यवस्था है, कबाड़ गाड़ी हम लोगों को दे दिया और अपने बुलेट प्रूफ में अधिकारी जाता है और कंपनी को बोल दिया नॉन बीपी में जाओ।
यह भी पढ़ें- पुलवामा: 40 जवानों की शहादत की पहली बरसी पर राहुल ने पूछा सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन? ये दो सवाल भी उठाएं
वहीं बताते चलें कि आज राहुल ने पहली प्रधानमंत्री मोदी के जहाज को लेकर सवाल नहीं खड़े किए हैं। दो पहले भी उन्होंने जवानों को मिलने वाली सुविधाओं में देरी को लेकर एक रिपोर्ट को ट्विट करते हुए भी पीएम पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा।
इतने पैसों में सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था।
गरम कपड़े: 30,00,000
जैकेट, दस्ताने: 60,00,000
जूते: 67,20,000
ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000
इस आंकड़े को सामने रखने के बाद राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के तंगन बाइपास पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, दो जवान शहीद, तीन घायल
हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!
क्या यह न्याय है? pic.twitter.com/iu5iYWVBfE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2020