आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आबादी में हो रही बेतहाशा वृद्धि को एक ज्वलंत समस्या बताते हुए बुधवार को कहा कि जनसंख्या का स्थिरीकरण करके ही समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण करने शाहजहांपुर मंडी पहुंचे CM, किसानों की शिकायते भी सुनी
मुख्यमंत्री ने सुबह अपने सरकारी आवास पांच कालिदास से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘जागरूकता रैली’ को झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए आगे कहा कि भारत जैसे विकासशील देश के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है, तभी हम विश्व में एक आर्थिक तथा सामरिक ताकत बन सकते है। उन्होंने जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ की शुरूआत भी की।
यह भी पढ़ें- जानें मेट्रो के निर्माणाधीन रूट और स्टेशनों का निरीक्षण कर क्या बोले योगी के मंत्री
इसके अलावा सीएम ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है। बढ़ती जनसंख्या के कारण ही समाज में असंतुलन पैदा हुआ है। जिसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। आम लोगों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ वातावरण, अच्छी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए भी जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सिर्द्धानाथ सिंह, रीता बहागुणा जोशी, स्वाती सिंह व मेयर संयुक्ता भाटिया समेत योगी सरकार के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- योगी ने किया “गोमती नदी सफाई महाअभियान” का शुभारंभ, फावड़ा उठाकर की सफाई