ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मशरूम, दाम इतना ज्यादा कि आ जाए लग्जरी कार

मशरूम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो मार्केट में लगभग हर सीजन में पूरे साल आसानी से मिल जाती है। ऐसे सबसे अधिक बिहार में मशरूम की खेती होती है। इसकी खेती में बहुत मुनाफा भी है। खेती करने वाले किसान मशरूम बेचकर साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं, क्योंकि मशरूम काफी महंगा बिकता है। इसका रेट हमेशा 200 से 300 रुपये किलो के बीच रहता है, लेकिन आज हम मशरूम की कुछ ऐसी खास किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये किलो मिलते हैं। दुनिया के अमीर लोग ही केवल इसको खाते हैं।

गुच्छी मशरूम-

गुच्छी मशरूम भारत के हिमाचल पहाड़ से सटे इलाकों में पाया जाता है। खास बात ये है कि इसकी भी खेती नहीं की जाती है। यह पहाड़ों पर अपने आप उग जाता है। इसे स्पंज मशरूम के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इंटरनेशनल मार्केट में इसका रेट 25,000 से 30,000 रुपये किलो है।

यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम-

दुनिया में जब भी सबे महंगे मशरूम की बात होती है, तो सबसे पहले स्थान पर यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम का नाम सामने आता है। कहा जाता है कि ये दुनिया के सबसे दुर्लभ प्रजाति का मशरूम है। इंटरनेशनल मार्केट में अभी इसकी कीमत आठ से नौ लाख रुपये किलो है। खास बात यह है कि यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम की खेती नहीं की जाती है। ये पुराने पेड़ों पर अपने आप उग जाता है। इसका सेवन करने से कई सारे रोग ठीक हो जाते हैं।

मात्सुताके मशरूम-

कीमत के मामले में मात्सुताके मशरूम का भी कोई जोड़ नहीं है। इंटरनेशनल मार्केट में अभी एक किलो मात्सुताके मशरूम की कीमत तीन से पांच लाख रुपये के करीब है। खास बत यह है कि मात्सुताके मशरूम अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है। ये देखने में भूरे रंग का होता है, लेकिन इसकी सब्जी बेहद स्वादिष्ट बनती है।

यह भी पढ़ें- सेहत के साथ कीवी से निखारें अपनी त्‍वचा, स्किन में आएगा गजब का ग्लो
शैंटरेल मशरूम-

वहीं शैंटरेल मशरूम की खेती नहीं होती है। यह जंगलों में अपने आप उग जाता है, लेकिन शैंटरेल मशरूम सभी जग नहीं पाए जाते हैं। केवल यूरोप और यूक्रेन के समुद्र तटों पर ही ये उगते हैं। शैंटरेल मशरूम के कई रंग होते हैं, लेकिन लोगों के बीच सबसे ज्यादा पीले रंग का शैंटरेल मशरूम ही फेमस है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये किलो है।

ब्लैक ट्रफल मशरूम-

ब्लैक ट्रफल मशरूम यूरोप के व्हाइट ट्रफल मशरूम की तरह होता है। यह भी एक तरह का बहुत ही दुर्लभ मशरूम की किस्म है। विदेशों में ब्लैक ट्रफल मशरूम भी का रेट एक लाख से दो लाख रुपये किलो है।

यह भी पढ़ें- इन फूड्स का इस्‍तेमाल कर दूर करें बच्‍चों में विटामिन D की कमी