आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा मुख्यालय में बाराबंकी के 14 और सीतापुर के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दे कर सम्मानित किया। इस दौरान अखिलेश योगी सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूंके।
योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम टॉपर्स को लैपटॉप देकर प्रदेश सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। हम कम बच्चों को लैपटॉप दे पाए है, सरकार आगे आए और सभी बच्चों से किए वादों को पूरा करे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मारी बाजी, योगी सरकार से पहले बांटा मेधावियों को लैपटॉप
बच्चों के साथ परिवार भी बढ़ता है आगे
सपा अध्यक्ष ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही कहा कि जब लैपटॉप किसी घर में पहुंचता है तो बच्चों के साथ परिवार भी आगे बढ़ता है।
हमने दी थी रायबरेली में एम्स के लिए जमीन
वहीं सपा सुप्रीमो ने रायबरेली में एम्स शुरू होने को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि रायबरेली का एम्स आज से शुरू हो गया है। आखिरकार एम्स के लिए जमीन तो हमने ही दी थी। साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में भी समाजवादी सरकार ने जमीन दी थी पर उसके काम का क्या हुआ अभी तक कुछ पता ही नहीं है।
यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों से मिलने के बाद अखिलेश ने योगी सरकार के सामने उठाई उनकी ये मांगें
गूगल को भी घुमा दे भाजपा वाले
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को मुद्दों से भटका हुआ बताने के साथ ही कहा कि बीजेपी पुरानी बातों पर चुप्पी साधे हुए है। नोटबंदी पर ये अब खामोश हैं। उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा वाले तो ऐसे लोग हैं जो गूगल को भी घुमा देते हैं।
तीन सीटें तो भाजपा पहले हार चुकी है, सहीं करे गिनती
वहीं अगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 73 प्लस के दावें कर रही है, उन्हें अपनी गिनती सही करनी चाहिए। तीन सीटें तो भाजपा पहले ही हार चुकी है। परिवारवाद का आरोप लगाने वाले आज खुद परिवारवाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक, हाईस्कूल व इंटर के इन टॉपरों को देंगे लैपटॉप