आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के प्रदेश में पॉलिथीन पर बैन लगाने के फैसले को शनिवार को भाजपा ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने से जोड़ा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। ठोस कचरा प्रबंधन नीति पर यूपी मंत्रि परिषद की मुहर पहले ही लग चुकी हैं।
प्रदेश प्रवक्त ने पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जारी हुई हालिया रिपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश मुख्यायलय पर मीडिया से कहा कि यूपी के कई शहरों के नाम प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर थे, इसे देखते हुए पॉलिथीन पर पाबंदी और एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान योगी सरकार की पर्यावरण के प्रति सकारात्मक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सपा-बसपा की सरकार की प्राथमिकता में नहीं था पर्यावरण
इस दौरान राकेश त्रिपाठी ने सपा और बसपा की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की प्राथमिकता में पर्यावरण नहीं था, योगी सरकार के इस फैसले से मृदा प्रदूषण कम होगा जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें- बिहार में बोले मोदी हमारा स्वच्छाग्रह अभियान दे रहा लोगों को नई दिशा
हर साल लाखों गोवंश की होती थी मौत
साथ ही शहरी जनजीवन में नालों, नालियों में जलभराव के लिए पॉलिथीन एक बड़ा कारण बनती रही है। हर साल पॉलिथीन खाने से लाखों गोवंश की मौत हो जाती थी। पॉलिथीन के कबाड़ को जलाए जाने बड़े पैमाने पर वायू प्रदूषण होता था, ऐसे में पालिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध से इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभाव दिखाई पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्वच्छता अभियान, देंखे तस्वीरें