आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार की ओर से कल से शुरू किए गए विकेंड लॉकडाउन को लेकर सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाएं हैं। प्रियंका ने आज यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस का ग्राफ शेयर कर सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी रखे है।
प्रियंका ने ट्विट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में बीती दस जुलाई को 1347, 11 जुलाई को 1403 व 12 जुलाई को कोरोना के 1388 नए संक्रमित मिलें हैं। साथ ही प्रियंका ने कहा है कि यूपी में पहले पांच हजार मामले में जहां 76 दिन लगें वहीं अब लगभग तीन दिन में ही करीब पांच हजार मामले सामने लगें।
योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा है कि लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। वहीं उन्होंने एक शेर के जरिए यूपी का हाल बयान करने की कोशिश करते हुए लिखा कि, “मर्ज़ बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की।”
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शनिवार-रविवार रहेगा UP में टोटल लॉकडाउन
साथ ही कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने आज एक ग्राफ के जरिए बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक से पांच हजार होने में 76 दिन, पांच हजार से दस हजार तक पहुंचने में 18 दिन, दस से 15 हजार पहुंचने में 11 दिन, 15 से 20 हजार व 20 से 25 हजार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचने में आठ-आठ दिन, जबकि 25 से 30 हजार की संक्रमित होने में पांच दिन और 30 से 35 हजार कोरोना संक्रमित होने में चिंताजनक तरीके से मात्र तीन दिन का समय लगा है।
यह भी पढ़ें- UP में मिलें कोरोना के 1403 संक्रमित, 25 की मौत, लखनऊ में सावर्धिक 202 नए मरीजों की पुष्टि, जानें अन्य 66 शहरों का हाल
36 हजार चार सौ 76 हो चुके संक्रमित
बताते चलें यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों अनुसार रविवार शाम तक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36 हजार चार सौ 76 तक पहुंच चुकी थी, जिसमें से 934 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 23 तीन सौ 34 मरीजों के ठीक होने के बाद रविवार शाम तक यूपी में कोरोना के कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 12 हजार दो सौ आठ थी।