आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार को योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आज रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश के उन 15 जिलों के हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील करने का ऐलान किया है, जहां अन्य जगाहों की अपेक्षा कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है।
लखनऊ व वाराणसी समेत यूपी के कुल 15 जिलों के हॉट स्पॉट 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील रहेंगे। उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस से प्रभावित 37 जिलों में से 15 जिलों पर यह आदेश लागू रहेगा। हॉट स्पॉट सील किए जाने वाले जिलों में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, सीतापुर, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, मेरठ, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज और बस्ती को शामिल किया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक,इन सभी इलाको के घरों को सैनिटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी। किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन: अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसके तहत इन 15 जिलों के जो हॉट स्पॉट डीएम व एसएसपी ने चिन्हित किए हैं। उन सभी हॉट स्पॉट पर पूरी तरह से सख्ती की जाएगी। लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन वहां कोई भी जा नहीं पाएगा। पूर्व में आगरा के कुछ इलाकों में इस तरह का प्रयोग किया गया था, जो काफी सफल था।
यह भी पढ़ें- #Lockdown: अनाज, दवा व अन्य सामानों की होम डिलीवरी के लिए UP में सप्लाई मित्र पोर्टल शुरू, 9415 व्यापारी व 1218 कम्यूनिटी किचेन से मिलेगी राहत
नीचे देखें किन शहरों में कितने हॉट स्पॉट
अवनीश अवस्थी के अनुसार आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बरेली में एक, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में तीन, फिरोजाबाद में तीन, सहारनपुर में चार, महाराजगंज में चार, सीतापुर में एक और लखनऊ में आठ बड़े और चार छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- UP में लॉकडाउन के बाद बिना मास्क लगाए नहीं होगी बाहर निकलने की इजाजत: मुख्यमंत्री
कम्युनिटी स्प्रेड न हो इसलिए यह लॉकडाउन: आरके तिवारी
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि इन 15 जिलों में कोविड-19 संक्रमण का लोड ज्यादा है। इन जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सभी लोगों को उनके घर पर ही जरूरी चीजें मुहैया करवाई जाएंगी। सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। अगर कोई ऑफिस या फैक्ट्री जा रहा है तो अलग-अलग निजी वाहनों की जगह गाड़ी पूल करके जाएं। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी स्प्रेड न हो इसलिए यह लॉक डाउन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे
एंट्री रोकने के लिए जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे: डीजीपी
इसके अलावा यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हॉट स्पॉट इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉट स्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। ऐसे इलाकों की पहचान करना और उसे बंद कैसे करना है वो बैठक में निर्धारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 56 सैनिटाइजर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर बोले योगी, शहरों के साथ गांवों में भी होगा सैनिटाइजेशन
वहीं हॉट स्पॉट के स्थानीय निवासियों की दिक्कतों के निवारण के बारे में डीजीपी ने बताया कि इन इलाकों में किस तरह की आवश्यक सेवाएं दी जाएगी ये तय किया जाएगा। फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा। वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे। 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5194, अब तक 149 की मौत
कोरोना से हुई चौथी मौत
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में लगातार जहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते यह आंकड़ा साढ़े तीन सौ के करीब जा पहुंचा है। वहीं आज आगरा में कोरोना वायारस के ही चलते एक बुजुर्ग महिला मनोरमा देवी की मौत हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर चार हो गया है।