योगी सरकार में भी LDA में घूसखोरी जारी, रिश्‍वत लेते हुए फिर एंटी करप्‍शन के हत्‍थे चढ़ा बाबू, शिकायत के पांच घंटें के अंदर टीम ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

नियोजन विभाग
एंटी करप्शन की गिरफ्त में एलडीए का बाबू देशराज।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्‍टाचार और मनमानी के मामले योगी सरकार में भी थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। बुधवार की शाम एलडीए के गेट पर एक शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए घूस लेते हुए नियोजन विभाग में तैनात बाबू देशराज को एंटी करप्‍शन की टीम ने धर दबोचा। कार्रवाई करने वाली टीम ने बाबू को गोमतीनगर कोतवाली के हवाले करने के साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में खास बात ये रही कि शिकायतकर्ता ने आज ही बाबू की शिकायत एंटी करप्‍श्‍न के एसपी से की थी। जिसके बाद गठित की गयी टीम ने पांच घंटें के अंदर ही उसे रंगें हाथ गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार के लिए चर्चित LDA का बाबू घूस लेते हुए चढ़ा एंटी करप्‍शन की टीम के हत्‍थे

एंटी करप्‍श्‍न के एसपी राजीव मल्‍होत्रा ने बताया कि आज दोपहर करीब साढे़ 12 बजे ठाकुरगंज के निवाजगंज निवासी अंकुर कुमार ने उनसे मिलकर शिकायत की थी कि उन्‍होंने आरटीआइ एक्‍ट के तहत शारदानगर रजनीखंड का नक्‍शा एलडीए से मांगा था। जबकि नक्‍शा देने के एवज में नियोजन विभाग में तैनात बाबू (सहायक जनसूचना अधिकारी) देशराज पांच हजार रुपए की डिमांड कर रहा है, जबकि वो रिश्‍वतखोरी के सख्‍त खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर की बदहाली पर भड़के APC प्रभात कुमार ने पूछा घरों में कैसे चली रही व्‍यवसायिक गतिविधियां

शिकायत को देखते हुए एंटी करप्‍श्‍न के इंस्‍पेक्‍टर संजय सिंह के नेतृत्‍व में एसपी ने एक टीम गठित करने के साथ ही टीम में जिलाधिकारी के यहां से लिए गए दो सरकारी गवाहों को भी शामिल करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पूरी तैयारी करने के बाद शाम करीब पौने पांच बजे अंकुर कुमार ने पांच हजार देने के लिए देशराज को कॉल कर एलडीए के गेट पर बुलाया। जहां देशराज के कैश हाथ में लेते ही पहले से सर्तक एंटी करप्‍श्‍न की टीम ने उसे रंगें हाथ पकड़ लिया। आसपास जुटे एलडीए के कर्मचारी व अन्‍य लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही टीम अपनी गाड़ी में बाबू को बिठाने के बाद तेजी से वहां से निकल गयी।

यह भी पढ़ें- एलडीए की जनता अदालत में उमड़े रिकॉर्ड 104 फरियादी, वीसी से कहा इंजीनियरों के जुल्‍म से बचाइये साहब

टीम ने रिश्‍वतखोरी से जुड़े साक्ष्‍य सील करने के साथ ही गोमतीनगर कोतवाली में देशराज को दाखिल कर दिया है। जहां एंटी करप्‍शन के इंस्‍पेक्‍टर की तहरीर पर बाबू के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। गुरुवार की सुबह आरोपित बाबू का चालान कर गोमतीनगर पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें- LDA: नक्‍शा पास करने के लिए नगर नियोजक और जेई ने मांगे दस हजार, सचिव ने शुरू कराई जांच

बताते चलें कि कुछ महीना पहले भी एलडीए के एक अन्‍य बाबू अनिल कपूर को एंटी करप्‍शन की टीम ने कुछ इसी अंदाज में घूस लेते हुए एलडीए के ही गेट से गिरफ्तार किया था। अनिल कपूर की अभी तक जमानत नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मातहतों के भ्रष्‍टाचार छिपाने के चक्‍कर में सीएम के विभाग की बदनामी करवा रहें अधिकारी!

बताते चलें कि एलडीए के इंजीनियरों व कर्मचारियों पर आए दिन भ्रष्‍टाचार के आरोप लगते रहते हैं। आचार संहिता से पहले एलडीए में लगने वाली जनता अदालत में भी भ्रष्‍टाचार और मनमानी की ढेरों शिकायतें आम जनता द्वारा कि जाती रहीं हैं। शिकायत व बड़ी घटना हो जाने के बाद एलडीए के आलाधिकारी जांच व कार्रवाई के दावें जरूर कर देते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ इन मामलों में कार्रवाई तो दूर कभी जांच भी पूरी नहीं हो पाती हैं। जानकार बताते हैं कि अधिकारियों की ऐसी ही कार्यप्रणाली अब सीधे मुख्‍यमंत्री के विभाग के बदनामी का कारण बनती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- झाड़ू-बर्तन करने वाली आवंटी से एलडीए का बाबू मांग रहा 50 हजार