सात IAS अफसरों का तबादला, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत चार जिलों के DM बदले

आइएएस तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार की शाम प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल करते हुए सात आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा कानपुर, आगरा और उन्‍नाव के जिलाधिकरी का ट्रांसफर किया गया है।

वाराणसी के डीएम योगेश्‍वर राम मिश्रा को विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है, जबकि उनकी जगह वाराणसी के नए डीएम पद की जिम्‍मेदारी सुरेंद्र सिंह को सौंपी गयी है। सुरेंद्र सिंह को लगातार दूसरे बड़े जिले की प्रशासनिक कमान दी गयी है। इससे पहले वो कानपुर के जिलाधिकारी थे।

यह भी पढ़ें- 11 IAS अफसरों का तबादला, मनीष चौहान सीएम के सचिव तो अजय चौहान बने आवास आयुक्‍त, अखिलेश के करीबी को मिली ये जिम्‍मेदारी

व‍हीं विजय विश्‍वास पंत को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है वो अभी तक विशेष सचिव स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना के पद पर तैनात थे।

दूसरी ओर जिलाधिकारी आगरा रहे गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

साथ ही आगरा के डीएम पद की कमान रवि कुमार एनजी को दी गयी है, पहले वो उन्‍नाव के जिलाधिकारी थे। जबकि निदेशक उत्तर प्रदेश सूडा लखनऊ का कार्यभार संभाल रहे देवेंद्र कुमार पांडेय को जिलाधिकारी उन्‍नाव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- 37 IAS के बाद 43 IPS अफसरों का तबादला, गोरखपुर समेत 22 जिलों के कप्‍तान बदलें, देखें लिस्‍ट

इसके अलावा अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग, के पद पर भेजा गया है। वो अभी तक विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव के फैसले के बाद गोरखपुर समेत 16 जिलों के DM बदले, 37 IAS अफसरों की लिस्‍ट में चार कमिश्‍नर भी शामिल