शहादत पर बीजेपी सांसद ने कहा आर्मी में रोज मरेंगे जवान, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी

BJP सांसद के विवादित बोल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

आए दिन पाकिस्‍तान और आतंकी हमले में शहीद हो रहे सैनिकों की मौत से देश भर में आक्रोश है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने सेना के जवानों की शहादत पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा कि सेना में जवान तो रोज मरेंगे। ऐसा कोई देश है जहां ना मरता हो।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने फिर दिया विवादित बयान कहा, जय श्रीराम नहीं बोलने वाले बनेंगे इतिहास

भाजपा सांसद नेपाल सिंह यह बयान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद होने वाले जवानों पर बात करते समय दिया। उन्‍होंने कहा कि, “ये तो रोज मरेंगे, कोई ऐसा देश है जहां सेना का जवान नहीं मरता हो, यहां तक कि गांव में झगड़ा हो जाता है, लट्ठबाजी हो जाती है, तो कोई न कोई घायल होता ही है। कोई ऐसी दवाई या डिवाइस बताओ जिससे आदमी मरे ही न, अगर हो तो उसे भी लागू करवा दें। उनके इस बयान के सामने आते ही विवाद बढ़ने लगे।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पर बोली BJP की सांसद, मर्दों से भरे आटो में युवती को नहीं चाहिए था बैठना

वहीं विवादों को बढ़ता देख उन्‍होंने यूर्टन लेकर सफाई पेश करते हुए माफी भी मांग ली। नेपाल सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे दुख है, माफी मांगता हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिससे सेना का कोई अपमान हो। उन्‍होंने आगे कहा कि मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए हैं और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही की सुरक्षा हो जाए। बाता दें कि सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों से मुकाबला करते हुए 5 जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें-  योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”