भाजपा का दावा, महिलाओं व बेटियों के अधिकार और सम्‍मान के लिए लगातार कदम उठा रही योगी सरकार

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
डा. चन्द्रमोहन। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। विरोधियों के आरो‍पों के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार को महिलाओं व बेटियों के अधिकारों व सम्‍मान की रक्षा करनी वाली बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने शुक्रवार को अपने बयान में पत्रकारों से कहा कि अविवाहित बेटी को भी संपत्ति में बेटे के बराबर हक देने से जुड़े राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति एक सराहनीय कदम है। इसके लिए जल्द ही राजस्व संहिता-2006 के प्रावधानों में संशोधन किया जाएगा।

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने दावा किया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार की महिलाओं-बेटियों के प्रति सम्मान और सहानुभूति की भावना उजागर होती है। इसी भावना को केंद्र में रखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार महिलाओं के हितों के लिए कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें- जाने इलाहाबाद में प्रस्‍ताविका का विमोचन कर महिला सशक्तिकरण पर क्‍या बोले योगी

योगी सरकार के कामों के बारे में चन्‍द्रमोहन ने कहा कि महिलाओं के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ‘पिंक महिला एसी बसें’ चलाने जा रहा है। इन महिला एक्सप्रेस बसों में यात्रियों की सहायता के लिए निगम की ही महिला कर्मियों को प्रशिक्षित कर शक्तिदल बनाया जाएगा।

…ध्‍यान में रखकर बनाई जा रही योजनाएं

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि योगी सरकार जहां गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत आर्थिक मदद भी कर रही है। वहीं गरीब गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए भी राज्य सरकार संवेदनशील है। इसके लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। यह पहली बार है कि प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर महिलाओं, बेटियों को ध्‍यान में रखकर इनके लिए भी योजनाएं बना रही है।

यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें