मुलायम और अखिलेश पहुंचे SC, सरकारी बंगला खाली करने को लेकर लगाई गुहार  

मुलायम और अखिलेश
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने सरकारी बंगले खाली करने के लिए उचित समय देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। अखिलेश यादव ने आज उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया ये बंगले राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित किए थे।

मुलायाम सिंह और अखिलेश यादव ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सात मई के फैसले के संदर्भ में यह आवेदन दायर किया है। इस संबंध में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आवेदन में सरकारी बंगले खाली करने के लिए उचित समय देने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नहीं मिलेगा सरकारी बंगला

बता दें कि शीर्ष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित करने के लिए संबंधित कानून में किया गया संशोधन निरस्त करने के साथ ही सभी पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने का आ‍देश भी दिया था।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मारी बाजी, योगी सरकार से पहले बांटा मेधावियों को लैपटॉप

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सरकारी आवास अपने पास नहीं रख सकते। न्यायालय ने कहा था कि पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री भी आम जनता के समान ही होता है। न्यायालय ने कहा था कि मुख्यमंत्री सरकारी बंगले जैसी सार्वजनिक संपत्ति पर काबिज नहीं रह सकते हैं, क्योंकि यह जनता की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने योगी को लिखा पत्र कहा माल एवेन्‍यु नहीं, LBS मार्ग पर है उनका सरकारी आवास