सपा ने घोषित किए राजधानी के 96 पार्षद प्रत्‍याशियों के नाम, देखें पूरी लिस्‍ट

स्‍वांग रच रही भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। निकाय चुनाव जीतने की तैयारियों को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने राजधानी के 96 वार्डों के प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। अखिलेश यादव की हरि झंडी के बाद सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करते हुए कहा कि बाकी बचे 14 वार्डों के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा भी जल्‍द ही कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बसपा ने की घोषणा बुलबुल गोडियाल होंगी लखनऊ से मेयर पद की उम्‍मीदवार

इस घो‍षणा के साथ ही सपा लिस्‍ट जारी करने के मामले में भाजपा, कांग्रेस और बसपा से आगे निकल गई है। हालांकि सपा से भी पहले आम आदमी पार्टी मेयर समेत राजधानी के कुछ पार्षद प्रत्‍याशियों के नाम की लिस्‍ट जारी कर चुकी है। वहीं बसपा ने कल रात ही अपने मेयर पद की उम्‍मीदवार के रूप में बुलबुल गोडियाल के नाम की घोषणा की है। उम्‍मीद है कि लंबी मंत्रणा के बाद भाजपा भी आज राजधानी के उम्‍मीदवारों को लेकर अपने पत्‍ते खोल सकती है।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले महेंद्र पाण्‍डेय 95 प्रतिशत से अधिक टिकट भाजपा कार्यकार्ताओं को दिए जाएंगे

ये रही सपा की ओर से जारी की गई सूची-    

सपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट

सपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्टसपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट

सपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्टसपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट

सपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट

सपा पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग