UPSSSC: इंटरव्‍यू बहाली को लेकर स्‍टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन

Students protest

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। आज प्रदेश के कई जिलों से जुटे स्‍टूडेंटस ने मुख्यमंत्री आवास पर हंगामा क‌िया। यूपीएसएसएससी में इंटरव्यू पर रोक लगाए जाने के व‌िरोध में प्रदर्शन कर रहे स्‍टूडेंटस ने इसे बहाल करने की गुहार लगाई है।

बता दें क‌ि अदित्‍यनाथ योगी ने बीते बृहस्‍पतिवार को पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरु हुई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसकी जानकारी होने पर आज सैकड़ो छात्रों ने पांच कालिदास मार्ग पर प्रदर्शन शुरु कर दिया।

यह भी पढ़े- बेटी होने पर पति ने दिया तलाक, महिला ने योगी से लगाई गुहार

स्‍टूडेंस ने सीएम से अपना फैसला बदलने की गुहार लगाई, मगर मुख्‍यमंत्री की ओर से अब तक कोई आश्‍वासन न मिलने पर स्‍टूडेंट धरने पर बैठ गए और मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।

आपको बता दें कि जिन पदों की भर्ती प्रक्रिया रोकी गई है उसमें सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के करीब 2500 और कनिष्ठ सहायक के करीब 5000 और ग्राम विकास अधिकारी के 3500 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़े- हाईटेक दौर में अब मोबाइल एप से जान सकेंगे बस की लोकेशन

इप पदों पर नियुक्ति के लिए राज्‍य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लिखित परीक्षा ले चुका था। इंटरव्‍यू की डेट भी घोषित की जा चुकी थी। आयोग के सचिव के मुताबिक फिलहाल इंटरव्‍यू को कैंसिल कर दिया गया है।

अखिलेश सरकार के कार्यकाल में सभी भर्तियों पर सवाल उठते रहे हैं। कई विभागों की भर्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

जिसको बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाते हुए प्रचार के दौरान वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनी तो सभी भर्तियों की समीक्षा कराएंगे। अपने उसी चुनावी वादे को पूरा करने की प्रक्रिया में यह फैसला सीएम ने लिया है।

यह भी पढ़े- गोरखपुर में बोले योगी सबका विकास होगा तुष्‍टीकरण नहीं

हलाकि योगी सरकार विभाग वार खाली पदों की सूचना तैयार कर रही है, इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की भर्ती के लिए नीति सामने आने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।