आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अमेरिका में न्यूयार्क के लोअर मैनहट्टन में एक व्यस्त रोड पर एक ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल डाला है। इस आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले जान गंवाने वालों में तीन स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर को पेट में गोली मारने के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- IS की तबाही के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सबसे बड़ा बम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हमें आईएसआईएस को वापस आने नहीं देना चाहिए। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘एनवाईसी (न्यूयॉर्क सिटी) में बहुत बीमार और विक्षिप्त लग रहे एक व्यक्ति ने एक और हमला किया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर गहरी नजर रख रही हैं। अमेरिका में नहीं!’’ वहीं उन्होंने अपने एक दूसरे संदेश में कहा कि आईएसआईएस को पश्चिम एशिया और अन्यत्र स्थानों पर शिकस्त देने के बाद हमे उन्हें हमारे देश में वापस आने या घुसने की इजाजत नहीं देंगे। बस बहुत हुआ! वहीं ट्रंप ने अमेरिका आने वाले विदेशियों की जांच और गहन करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे का सवाल, क्या ट्रंप करेंगे रक्षा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की। मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की। इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी समयानुसार दोपहर तीन बज कर करीब पांच मिनट पर संदिग्ध किराए पर लिया हुआ एक ट्रक ले कर वेस्ट स्ट्रीट / ह्यूस्टन स्ट्रीट पर पहुंचा और बाइक सवारों तथा पैदल जा रहे लोगों को कुचलता हुआ दक्षिण की ओर चला गया। इस दौरान ट्रक वेस्ट स्ट्रीट तथा चैम्बर्स स्ट्रीट पर स्कूल की एक बस से टकरा गया। इसके बाद, ट्रक चला रहा व्यक्ति हाथ में दो हथियार लिए हुए उतरा। उस इलाके में तैनात अधिकारी ने उसे गोली मारी जो उसके पेट में लगी।
पुलिस ने बताया ‘‘ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से दो बंदूकें बरामद हुई है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, जबकि हमलावर की पहचान हमलावर का नाम सेफुलो साइपोव है और उसकी उम्र 29 साल की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- अब अमेरिका पर हुआ आतंकी हमला तो पाक के लिए नहीं होगा ठीक: हक्कानी