आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज एक ओर मतदाता अपने मतो का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दौर के प्रचार के लिए लुनावाडा की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे गाली दे रहे हैं, मेरी गरीबी और परिवार का मजाक उड़ा रहे हैं और मेरे माता-पिता पर सवाल कर रहे हैं मैं उनसे साफ कहना चाहता हूं कि यह देश ही मेरे लिए सबकुछ है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस बंटवारें और जात-पात की कर रही राजनीति: मोदी
मोदी ने आगे कहा कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और 125 करोड़ भारतीयों को समर्पित है। वह इतने पर ही नहीं रुके और बोले कि सलमान निजामी नाम के युवा कांग्रेस के नेता हैं और ये गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल जी के पिता और दादी पर लिखा। यह सही है पर उन्होंने पूछा-मोदी यह बताएं आपकी मां कौन हैं, आपके पिता कौन हैं? मोदी ने कहा कि ऐसे शब्द तो दुश्मन के लिए भी नहीं कहे जाते।
मोदी ने सवाल किया सलमान निजामी जैसे लोगों को जनता कैसे स्वीकार करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के हर हिस्से में कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को गुमराह किया। उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने का झूठा वादा किया पर इसे किसी राज्य में पूरा नहीं किया। इससे पहले मोदी ने गुजरात की जनता से पहले चरण के लिए आज हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बोले मोदी नाक पर रूमाल रखकर मोरबी आई थी इंदिरा बेन, संघ को आती है खुशबू