आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 11 मार्च को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों की रविवार को समाजवादी पार्टी ने घोषणा कर दी है। सपा ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बेटे व इंजीनियर प्रवीण निषाद पर भरोसा जताया है। गोरखपुर में बड़ी संख्या में निषादों का वोट होने के चलते सपा ने उन पर अपना दांव चला है।
वहीं निषाद पार्टी ने भी उपचुनाव में सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अहमद ने भी अपनी पार्टी का समर्थन सपा को देने की बात कही है। गोरखपुर के साथ ही फूलपुर में भी बड़ी संख्या में निषाद और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या को देखते हुए दोनों पार्टियों के समर्थन को सपा के लिए अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- तेंदुआ की मौत पर अखिलेश का सवाल क्या जानवरों का एनकाउंटर हो गया शुरू, कार्रवाई की मांग
दोपहर में जहां सपा ने गोरखपुर के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की वहीं शाम होते-होते उसने फूलपुर से भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। उपचुनाव में फूलपुर की लोकसभा सीट से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसकी जानकारी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया को दी।
यह भी पढ़ें- जानें लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने कही कौन सी खास बातें
पार्टी मुख्यालय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान कर्ज से अपनी जान दे रहें है, जबकि इनके सहयोग के चलते लोग अरबों-खरबों रुपए लेकर विदेश भाग जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा
उपचुनाव के बारे में अखिलेश ने कहा कि इस बार फूल (कमल) मुरझागा। उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक ने जनता को परेशान कर रखा है। कभी चाय के नाम पर तो कभी पकौड़े और सांप्रदायिकता के नाम पर जनता को उलझाया जा रहा है, लेकिन अब जनता समझा चुकी है कि उसे इन सबसे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं आज सपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए। समझा जा रहा है कि आज या कल में भाजपा भी अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर पूरी तरह से इन सीटों को अपने खाते में बनाएं रखने के लिए जुट जाएगी। बताते चलें कि प्रदेश का सीएम बनते ही जहां योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर तो डिप्टी सीएम बनने पर केशव प्रसाद मौर्या ने फूलपुर लोकसभा सीट छोड़ दी थी। इन दोनों सीटों पर मतदान 11 मार्च का होगा, जबकि परिणाम 14 मार्च को आएंगे।