आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप और किशोरी के पिता की हत्या का मामला सामने आने के बाद से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर विरोधियों के हमले झेल रही भाजपा ने शुक्रवार की रात न सिर्फ सपा, बसपा व कांग्रेस पर पलटवार किया है, बल्कि योगी सरकार में सभी अपराधियों को एक समान बताते हुए उनकी जगह सिर्फ जेल बताया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने एक बयान जारी कर कहा कि योगी सरकार ने किसी अपराधी के साथ न ही कोई रियायत बरती है और न ही राजनीतिक संरक्षण दिया है। उसके लिए आम या खास सब बराबर हैं। गैंगरेप समेत गंभीर आरोपों में फंसे भाजपा विधायक की बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव की घटना जैसे ही संज्ञान में आई, योगी सरकार ने तत्परता दिखाते हुए एडीजी की अध्यक्षता में न सिर्फ एसआईटी गठित की बल्कि मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ को भी सौंप दिया। एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सीबीआइ ने आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पिछली सरकार पर बात करते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि सपा सरकार ने मंत्री गायत्री प्रजापति के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने वाली पीड़िता व उसकी बेटी का ही जीना मुहाल कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित मंत्री को कानून को सौंपने की जगह तत्कालीन सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में जांच तक नहीं होने दी थी। मंत्रिमंडल से निकालना तो दूर इतने गंभीर मामले के अभियुक्त को अखिलेश यादव अपने साथ लेकर घूमते रहे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, बलात्कारियों के बचाव में लगी योगी सरकार, आजकल राजभवन भी है मौन
वही मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार में बांदा के बहुचर्चित नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपित बसपा विधायक पुरुषोत्तम द्विवेद्वी पर सरकार की ऐसी मेहरबानी थी कि हाईकोर्ट को दखल देकर मायावती सरकार को फटकार लगानी पड़ी और न्यायालय को सीबीआइ जांच का आदेश देना पड़ा था।
कुलदीप सेंगर के मामले में सबसे ज्यादा कांग्रेस से हमले झेलने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपित कांग्रेस नेता पारस राम मदरेणा, युवती के साथ गलत काम करने के आरोपी एवं कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के भांजे तरुण तेजपाल सहित दर्जनों मामलों में तत्कालीन कांग्रेस सरकारों द्वारा अभियुक्तों को बचाने की कोशिशों को पूरे देश ने देखा है।
इन दलों के नेताओं को अपने शासनकाल में अपराधियों व अभियुक्तों को राजनैतिक संरक्षण देकर पीड़ित व पीड़िताओं के साथ अन्याय करने की घटनाओं को याद करना चाहिए। मामले पर सफाई देते हुए महेंद्र पाण्डेय ने आगे कहा कि योगी सरकार में अपराधी कितने ही रसूख वाला क्यों न हो उसकी जगह सिर्फ जेल है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पर टूटी योगी की चुप्पी, कहा दोषी कोई भी हो नहीं जाएगा बख्शा