आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के नौ दिन बाद शुक्रवार को बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधमंडल ने मान बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री व गठित की गयी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। जिसमें अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करने का आश्वासन मिला है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अभ्यर्थी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने उन लोगों की ओर से तैयार कराई गयी ड्रॉफ्टिंग को काफी लंबा बताया हैैै। साथ ही नियुक्ति के संबंध में संक्षिप्त में बिंदुवार मामला तैयार करने के लिए बोलते हुए कहा कि वह जल्द ही दोबारा प्रतिनिधिमंडल को बुलाएंगे।
यह भी पढ़ें- इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्यर्थियों की उम्मीद तो सबने ऐसे दिया धन्यवाद
बीएड टीईटी 2011 के भिन्न-भिन्न प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात करने पर शिकायती लहजे में उप मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल मिलने आते रहते हैं, जिनके तर्कों में भी अंतर रहता है। आप लोगों की बेहतरी इसी में है कि आप संक्षिप्त शब्दों में सटीक बातों को रखें। जिससे कि सरकार को भी समझने और निर्णय लेने में आसानी हो।
वहीं डिप्टी सीएम ने खुद को कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे के तर्क के बारे में अभ्यर्थियों से कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री ने अपकी समस्या के समाधान के लिए चुना है तो उसका कारण मैं उनसे हमेशा आपके मुद्दे पर हल निकालने के लिए प्रार्थना करता था, अगर वो अभ्यर्थियों के मुद्दे पर हल नहीं निकाल सकें तो दूसरा कोई भी नहीं निकाल सकता।
अधिकारियों से साढ़े तीन घंटे की गहन वार्ता
सात सालों से नियुक्ति के लिए परेशान चल रहे अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि उन पर भरोसा रखें। कल भी उन्होंने इस संबंध में साढ़े तीन घण्टे अधिकारियों से गहन वार्ता कर हल निकालने की पूरी कोशिश की है।
समय सीमा नहीं बता पाएं डिप्टी सीएम
इस दौरान समस्या का हल के लिए समय-सीमा जानने का प्रयास करने पर उप मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि काम काफी जटिल है, इस वजह से कब तक हो पाएगा वह नहीं बता पाएंगे। हालांकि उन्होंने आगे ये जरूर कहा कि वह खुद भी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करना चाहते है।
धरना-प्रदर्शन किया तो खुद होंगे जिम्मेदार
वहीं डिप्टी सीएम ने आज अभ्यर्थियों के मन को भांपते हुए कहा कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर धरना-प्रदर्शन किया तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे, इस दशा में मैं कमेटी से हट जाऊंगा, फिर आप जाने आपका काम।
गठित हुई थी पांच सदस्यों वाली कमेटी
बताते चलें कि नौ दिन पहले डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सदस्यों वाली कमेटी गठित की थी। कमेटी में उप मुख्यमंत्री के अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव वृत्त शामिल हैं।
जागी थी आस, फिर हुए निराश
बीएडी टीईटी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से 25 जुलाई को एनेक्सी में मुलाकात के दौरान कमेटी गठन की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें देते हुए कहा था कि नियुक्ति के लिए तमाम बिन्दुओं पर गहनता से विचार करने के साथ ही पांच सदस्यों वाली कमेटी लगभग एक साप्ताह में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनका भी पक्ष जानेगी।
इसके अलावा 25 जुलाई को सीएम से मिलने से पहले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार से भी मुलाकात की थी। एक ही दिन में मुख्यमंत्री समेत अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से हुई सकारात्मक मुलाकातों के बाद अभ्यर्थियों में काफी उम्मीद जागी थी। हालांकि आज की मुलाकात के बाद एक बार फिर बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को लगने लगा है कि उनसे आवश्यकता से अधिक समय सरकार की ओर से मांगा जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मान बहादुर सिंह चंदेल के अलावा नीलेश कुमार शुक्ला, अरुण शामली, रवींद्र दादरी, आशीष सिंह, मंगल सिंह, सुनील यादव, विजय प्रताप, सपना त्रिपाठी, मीना कमला व अन्य अभ्यर्थी शामिल रहें।