आरयू इम्पैक्ट,
लखनऊ। गोमतीनगर के विराम खंड में हादसों को दावत देने वाली सड़क बनाने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण की नींद Rajdhaniupdate.com के मुद्दा उठाने के बाद आखिरकार टूट ही गयी। शुक्रवार को एलडीए के इंजीनियरों ने विराम खंड पांच से खरगापुर क्रासिंग की ओर जाने वाली सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड के बीच लगे डेढ़ दर्जन से ज्यादा खंभों पर रेडियम की लाल व पीली पट्टी लगवा दी है। वर्तमान में जनता को कुछ हद तक राहत देने वाला कदम उठाने के बाद अब एलडीए खंभों को लेसा द्वारा हटवाने की तैयारी कर रहा है।
फाइल मिली तो सामने आयी ये हकीकत
वहीं पिछले दिनों तक उक्त सड़क से जुड़ी फाइल नहीं मिलने की बात कहने वाले एलडीए को अब फाइल भी मिल गयी है। फाइल सामने आने के बाद एई दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि उक्त सड़क की दोनों लेन की चौड़ाई 14 मीटर व लंबाई आठ सौ मीटर है। सड़क काफी पुरानी है, लेकिन कूड़ा व मलबा पड़ा होने के चलते उसका इस्तेमाल नहीं हो पाता था। साथ ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। सितंबर 2018 में एलडीए ने 42 लाख रुपए की लागत से सड़क को ठीक कराया था।
जनता के आग्रह व नगर निगम की एनओसी पर बनवाई सड़क
जोन एक के प्रभारी अधिशासी अभियंता अवधेश तिवारी ने नगर निगम के क्षेत्र में इस तरह से एलडीए द्वारा सड़क बनाए जाने पर तर्क देते हुए कहा कि सड़क क्षेत्रिय जनता के आग्रह पर एलडीए ने बनवाई थी। इसके लिए एलडीए ने नगर निगम से एनओसी भी ली थी।
हालांकि वर्तमान समय में इलाकाई लोगों का कहना है कि सड़क के बीच दर्जनों खंभें होने की वजह से उन लोगों ने सड़क बनाने से पहले खंभों को हटाने को कहा था, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी एलडीए की ओर से ऐसा नहीं किया गया। संक्षिप्त में बताते चलें बीती एक मई को Rajdhaniupdate.com ने “देखिए LDA की बेलगाम इंजीनियरिंग, जनता के ही पैसों से जनता के लिए बनवा दी हादसों की सड़क, मामला खुला तो फाइल भी गायब” शीर्षक से न्यूज पोस्ट कर उजागर किया था कि किस तरह से एलडीए मनमानी और जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी कर हा है।
पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- देखिए LDA की बेलगाम इंजीनियरिंग, जनता के ही पैसों से जनता के लिए बनवा दी हादसों की सड़क, मामला खुला तो फाइल भी गायब
फिलहाल खंभों पर रेडियम पट्टी लगवा दी गयी है। जिससे कि रेडियम के रिफ्लेक्ट करने की वजह से भविष्य में खंभों की वजह से सड़क दुर्घटना न हो। इसके अलावा लेसा से संपर्क कर खंभों को सड़क के बीच से हटवाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि सड़क बनाने में किस स्तर से गड़बड़ी हुई है।