आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बड़ी संख्या में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछली 24 घंटें में जहां राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 53 शहर में कोरोना के 369 नए मरीज मिलें हैं, वहीं सात संक्रमितों की मौत भी हुई है। पिछले करीब एक हफ्ते से सामने आ रहें बढ़े आंकड़ों ने जनता के साथ ही सरकार व अफसरों की चिंता बढ़ा भी दी है।
कोरोना से जान गंवाने वालें मरीजों में चार अकेले आगरा, जबकि दो कानपुर शहर व एक गाजियाबाद का पॉजिटिव शामिल हैं। कोरोना की सबसे ज्यादा त्रासदी झेलने वाले आगरा में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है, जबकि पूरे यूपी में मौतों का कुल आंकड़ा 229 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 के अंतिम दिन UP में फूटा कोरोना बम, लखनऊ में 16 समेत 53 शहरों में मिलें रिकॉर्ड 378 संक्रमित, मृतकों की संख्या हुई 217
दूसरी ओर कोरोना मरीजों की कुल संख्या मंगलवार शाम तक यूपी में आठ हजार सात सौ 29 तक पहुंच गयी थी। हालांकि इन मरीजों में से आज 146 समेत पांच हजार एक सौ 76 मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद अब तक ठीक भी हो चुके हैं। इनके अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद वर्तमान में यूपी में कोरोना के तीन हजार तीन सौ 24 सक्रिय मरीज बचें हैं, जिनकी अस्पतालों में देखभाल की जा रही है।
आज इन शहरों में हुई कोरोना के 369 मरीजों की पुष्टि-
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक मिले मरीजों में सबसे ज्यादा संक्रमित नोएडा में पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अकेले नोएडा में पिछले 24 घंटों में 42 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब नोएडा में कुल मरीजों की संख्या 526 तक पहुंच गयी है।
इसके अलावा अमेठी में 23, बस्ती में 18, गाजियाबाद में 17, कानपुर शहर में 16, मुजफ्फरनगर में 14, फिरोजाबाद व बिजनौर में 13-13, बुलंदशहर, आजमगढ़, मेरठ व कन्नौज में 12-12, प्रयागराज व संतकबीरनगर में 11-11 नए मरीज मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- अब बिना मास्क के यूपी में बाहर निकले तो पुलिस देगी दस रुपये में दो मास्क, लेकिन…
वहीं पिछले 24 घंटों में मऊ में नौ, हरदोई, में आठ, गोरखपुर व अमरोहा में सात-सात, मथुरा, आगरा, लखनऊ, देवरिया, सहारनपुर, बरेली, में छह-छह, सिर्द्धाथनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, में पांच-पांच, बाराबंकी, चंदौली, मुरादाबाद, वाराणसी, औरैया, एटा, अंबेडकरनगर व इटावा, में चार-चार, संभल, गोंडा, उन्नाव व कुशीनगर में तीन-तीन, श्रावस्ती, अलीगढ़ व बलरामपुर में दो-दो, जबकि झांसी, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शामली, प्रतापगढ़, बहराइच, गाजीपुर, हापुड़, बागपत व हाथरस में भी एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
नीचें देखें सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 75 जिलों में मिल चुके हैं कोरोना के कुल कितने-कितने संक्रमित-
आगरा में 896,
नोएडा में 526,
मेरठ में 461,
लखनऊ में 405,
कानपुर शहर में 388,
गाजियाबाद में 345,
फिरोजाबाद में 287,
सहारनपुर में 261,
मुरादाबाद में 238,
बस्ती में 209,
वाराणसी में 197,
रामपुर में 184,
जौनपुर में 183,
अमेठी में 171,
बाराबंकी में 163,
यह भी पढ़ें- #Lockdown5: योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, देखें UP में क्या खुलेगा व क्या रहेगा बंद
अलीगढ़ में 162,
हापुड़ में 149,
बुलंदशहर में 138,
सिद्धार्थनगर में 128,
गाजीपुर में 127,
आजमगढ़ में 122,
संतकबीरनगर में 117,
अयोध्या में 116,
बिजनौर में 114,
संभल में 113,
गोरखपुर में 111,
प्रयागराज में 106,
देवरिया में 101,
मुजफ्फरनगर में 95,
सुल्तानपुर में 90,
बहराइच में 88,
मथुरा में 83,
प्रतापगढ़ में 79,
रायबरेली व कन्नौज में 72-72,
अंबेडकरनगर में 70,
लखीमपुर खीरी में 69,
गोंडा व अमरोहा में 68-68,
महाराजगंज में 64,
बरेली में 62,
हरदोई में 61,
इटावा में 57,
बलिया में 56,
फतेहपुर व मैनपुरी में 54-54,
कौशांबी में 49,
पीलीभीत व शामली में 47-47,
जालौन व बागपत में 44-44,
बलरामपुर, भदोही व झांसी में 43-43,
सीतापुर में 42,
बदायूं में 41,
उन्नाव में 40,
मऊ में 39,
चित्रकूट, एटा व फर्रुखाबाद में 38-38,
मिर्जापुर, हाथरस व श्रावस्ती में 34-34,
औरैया में 33,
शाहजहांपुर में 31,
कुशीनगर में 27,
चंदौली में 26,
बांदा में 25,
कासगंज व कानपुर देहात में 20-20,
महोबा में 12,
सोनभद्र में नौ,
हमीरपुर में पांच,
ललितपुर में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।