संप्रादायिकता फैलाने के लिए BJP व RSS खुलकर कर रही धन और शक्ति का इस्‍तेमाल: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के ऊपर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसने के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार के साथ ही राष्‍ट्रीय स्‍वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर भी जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़े-  मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार

बसपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पिछले चुनावों के साथ-साथ अपने जातिवादी, साम्प्रदायिक व हिंसात्मक राजनीतिक एजेण्डे को लागू करने में आजकल सरकारी धन, सुविधा व शक्ति का भी खुलकर उपयोग कर रही हैं। जिसका परिणाम है कि आज पूरे देश में लक्ष्य करके जातिवादी व साम्प्रदायिक हिंसा व हत्याओं का वातावरण पैदा कर दिया गया है।

यह भी पढ़े-  योगी के दलितों के साथ खाने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, कहा इससे नहीं बदलेगा विरोधी चेहरा

मायावती ने आगे कहा कि देश में ऐसा नफरत का माहौल सरकारी स्तर पर एक नीति  तक कभी देखने को नहीं मिला, जबकि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, अन्य मेहनतकश व बेरोजगार लोगों का जीवन अत्यंत कष्टदायक बना हुआ है।

यह भी पढ़े-  छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे

बसपा सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार इस तरह की विफलताओं पर पर्दा डालने के साथ ही लोगों की आँखों में धूल झोंकने के लिए गोरक्षा, आतंकवाद, नोटबंदी व जीएसटी जैसे मामले को उछाल कर जनता को लगातार उलझाए हुए है। वहीं उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि इस क्रम में बसपा को निशाना बनाने का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़े-  मायावती ने बैठक कर साधा BJP सरकार पर निशाना, बसपाईयों को दिए राजनीतिक मंत्र

मायावती ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि ऐसी ही घिनौनी साजिशें बाबा साहेब डा.अम्बेडकर के साथ भी लगातार की गयी थी, परन्तु बाबा साहेब देश की राजनीति व देश की तकदीर को नया मानवतावादी आयाम देने में ऐतिहासिक तौर पर काफी सफल रहे।

‘घुटने टेकने वाली पार्टी नहीं है बसपा’

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दावा किया कि बाबा साहेब की उसी सोच व शक्ति का देश में प्रतिनिधित्व करने वाली एक मात्र पार्टी बीएसपी है जो कुछ चुनावी अघातों के बावजूद बाबा साहेब की ही तरह किसी के भी सामने झुकने या घुटने टेकने वाली नहीं है बल्कि अपने संघर्षों पर भरोसा करते आगे बढ़ते रहने के विश्वास पर पूरी तरह से अडिग है।

यह भी पढ़े-  मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

उन्‍होंने आगे कहा कि बीएसपी का मिशनरी मूवमेन्ट खासकर उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही काफी मजबूती से जड़ पकड़े हुए है, लेकिन बसपा को असली चैलेंज मानने वाले बीजेपी एण्ड कम्पनी व आरएसएस के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिये अनेक प्रकार की गलत अफवाहें फैलाने का काम करते रहते हैं। इसके बावजूद पिछले चुनाव में मिली हार के बाद भी हमारे कार्यकर्ताओं जोश में रत्‍ती भर भी कमी नहीं आई है, बल्कि देश और प्रदेश के हालात को देखते हुए अब जीत की जिद उनमें घर कर गई है।

यह भी पढ़े-  CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी

‘बुरी तरह से फेल साबित हुई योगी सरकार’

वहीं मायावती ने योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी अब तक के अपने कार्यकाल में कानून-व्‍यवस्‍था के साथ ही जनहित व विकास के मामले में बुरी तरह से विफल साबित होती नजर आ रही है। असुरक्षा के भयभीत करने वाले माहौल के साथ-साथ प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल, शिक्षा आदि की आवश्यक सरकारी सेवाओं का भी काफी ज्यादा बुरा हाल बना हुआ। यह सब तब है जब केन्द्र व प्रदेश में दोनों ही जगह बीजेपी की ऐसी सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश के लगभग 22 करोड़ लोगों से काफी बड़े-बड़े वादे करने के अलावा ऐसे हसीन व रंगीन सपने दिखाए थे कि जनता आसानी से इनके बहकावे में भी आ गई।

यह भी पढ़े-   शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती