आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार को अलीगंज स्थित राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नगर विकास सचिव संजय कुमार द्वारा आयोजित वन्य जीवों एवं पक्षियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
‘वाईल्डरनेस ऑन कैनवस’ शीर्षक वाली इस प्रदर्शनी में जंगली जीव-जंतुओं के एक से बड़कर एक जीवंत चित्र देखकर राम नाईक ने कहा कि राज्यपाल के रूप में उन्हें चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज लग रहा है कि अब तक वो दुधवा नेशनल पार्क क्यों नहीं गये। उपयुक्त समय पर दुधवा नेशनल पार्क जाकर वहां के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेंगे।
संजय कुमार की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए भी वो छायाकारी में निपुण हैं। व्यस्त दिनचर्या में अपने छायाकारी के शौक के लिए समय निकालना वास्तव में एक चुनौती है। साथ ही फोटोग्राफी एक कला है, जिसमें स्थिर वस्तु का चित्र लेना आसान है, लेकिन चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना किसी चुनौती से कम नहीं है।
विशेष फोटो खींचने के लिये छायाकार सही समय का इंतजार करता है और पलक झपकते ही वह क्षण आकर चला भी जाता है, लेकिन केवल एक अच्छा फोटोग्राफर ही उस क्षण को पहचानकर दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सकता है। ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति की कारीगरी और विविधता देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से वन्य जीवों के प्रति आकर्षण के साथ-साथ उनके संरक्षण और संवर्धन की भी भावना पैदा होती है।
यह भी पढ़ें- जानें किसानों की किन मांगों को लेकर राज्यपाल से मिला रालोद का प्रतिनिधिमंडल
प्रदर्शनी के संयोजक एवं सचिव नगर विकास संजय कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुये अपनी दिलचस्पी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्मृति चिन्ह के रूप में खुद के द्वारा खीचा गया एक छायाचित्र राज्यपाल को भेंट भी किया। इस दौरान मेयर डॉ. संयुक्ता भाटिया, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।