अखिलेश ने कहा, “योगी सरकार ने जनता को उपहार में दिया सिर्फ परेशानी, महंगाई व भ्रष्‍टाचार”

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाएं हैं। गुरुवार को अखिलेश ने कहा है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है। उसने अपने किए वादे तो निभाए नहीं, बल्कि प्रदेश को बदहाली और बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। योगी सरकार ने यूपी की जनता को सिर्फ परेशानियां, मंहगाई और भ्रष्टाचार ही उपहार में दिए हैं।

यह भी पढ़ें- सवा चार साल बाद मायावती ने एमएच खान व फैजान को फिर बनाया BSP का प्रवक्‍ता, पिछली बार नसीमुद्दीन इस बार आजम तो नहीं वजह

आज अपने एक बयान में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि साल 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव प्रदेश को नई सरकार मिलने का चुनाव होगा। साढ़े चार साल में जनता ने देखा है कि कैसे प्रदेश विकास और प्रगति में पीछे हुआ है। आज उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि प्रदेश में प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स हो और लोक कल्याणकारी सरकार सत्ता में आए।

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार की व्यवस्थाओं को चौपट करने के अलावा कुछ  नहीं किया। भाजपा सरकार की नाकामियों के चलते शिक्षा व्यवस्था गर्त में है। देश का भविष्य विद्यालय परिसरों में जलभराव के कारण छप्पर में पढ़ाई करने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें- आजम खान को HC से झटका, जौहर ट्रस्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन सरकार को वापस करने के खिलाफ याचिका खारिज

वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक नमूना बरेली जिले में देखने को मिला, जहां एक बच्ची की मृत्यु डेंगू से होने पर स्वास्थ्य महकमा छह दिन तक रिपोर्ट दबाए बैठा रहा। कोरोना की तरह डेंगू से मौतों को भी प्रशासन दबाने पर तुला है, जबकि वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में बेड न होने से स्ट्रेचर पर इलाज हो रहा है।