आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था को लेकर एक ओर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। वहीं आए दिन हो रही घटनाओं में कमी आती नहीं दिखाई दे रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बागपत छपरौली थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा मार्ग पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। भाजपा नेता को बदमाशों ने उस समय निशाना बनाया जब वह अपने घर से मार्निंग वॉक के लिए निकले थे। घटना के बाद से जहां बीजेपी नेताओं के समर्थकों में रोष है, वहीं पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आरोपित ककोर हेवा और छपरौली गांव के निवासी बताए जा रहें हैं। हत्यारों की गोली का शिकार बनें संजय खोखर आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता होने के साथ ही ककोर कला गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भी थे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अपहरण के बाद पांचवीं के छात्र की हत्या, बदमाशों ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती
आज सुबह वह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर ही दूर तिलवाड़ा मार्ग पर पहुंचे थे कि बदमाशों ने घात लगाकर उनपर गोलियां बरसा दीं। गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचें। हालांकि हत्या करने के बाद तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे।
बता दें कि संजय खोखर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जिला अध्यक्ष थे। संजय केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के भी करीबी थे।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्नी व तीन मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे आइजी प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित परिवार से बात कर मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।