ओडिशा: कटक में दुर्घटनाग्रस्त हुई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 20 घायल

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
बेपटरी हुए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के डिब्बे। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। ओडिशा के कटक के पास गुरुवार को एक ट्रेन हादसा हो गया है। नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्‍वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई, जिसकी वजह से ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, सलागांव और नरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम व आलाधिकरी ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों को बचाया।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल-डेकर ट्रेन के डिब्बे हुए बेपटरी, यात्रियों मे हड़कंप, 15 घंटें में दूसरी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ट्रेन हादसे में आठ कोचों को नुकसान पहुंचा है। पांच कोच पटरी से उतर गई हैं, जबकि तीन कोच ट्रैक से हल्की नीचे लुढ़क गई हैं। घटना के कारणों के बारे में अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में घना कोहरा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुर्घटना किस वजह से हुई। जांच के बाद ही इसके विषय में सही जानकारी दी जा सकेगी।

वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। (0764) 1072 या (0674) 1072 पर फोन करके यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में मालगाड़ी के तीन डिब्‍बे हुए बेपटरी, हादसा टला

रेल दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘कटक में मुंबई-भुवनेश्‍वर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से बहुत दुखी हूं। इस बात की खुशी है कि किसी की जिंदगी नहीं गई। बचाव कार्य जारी है और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

यह भी पढ़ें- अब मुंबई में दूरंतो एक्‍सप्रेस के इंजन समेत नौं डिब्‍बे हुए बेपटरी