आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन विपक्ष योगी सरकार को घेरता रहता है। मंगलवार को भाजपा के ही सांसद ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। सांसद ने यूपी के डीजीपी को सीधे पत्र लिखते हुए कहा है कि पुलिस बड़े पैमाने पर जुआ और नशे का कारोबार करा रही है। जिसके चलते युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही इसलिए दोषी पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सांसद का यह पत्र वायरल होने के हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- कार्रवाई न होने से क्षुब्द्ध युवक ने विधानसभा के पास खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
आठ अगस्त को लिखे गए इस पत्र में पीलीभीत से बीजेपी सांसद ने डीजीपी से कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से बड़े स्तर पर जुआ व नशे का कारोबार तो चल ही रहा है। साथ ही पुलिस का जनता के साथ रवैया अच्छा नहीं और कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है। वरुण के अनुसार उन्हें यह सब जानकारी क्षेत्रिय जनता से तो मिली ही रही है इसके अलावा मीडिया में भी बहेड़ी पुलिस के काले कारनामे आए दिन सुर्खियां बटोर रहें हैं।
तेजी से बढ़ी गौकशी, कार्रवाई नहीं होना दुखद
भाजपा सांसद ने पुलिस पर एक और संगीन आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है। वरुण गांधी ने पीलीभीत पुलिस के बड़े अफसरों पर भी संदेह जताने के साथ ही अफसोस जाहिर कर डीजीपी से कहा है कि क्षेत्र में गौकशी के मामले भी तेजी से बढ़ रहें हैं, लेकिन इसके बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में दिखा दबंगों का आतंक, बुलडोजर से ढहा दी दुकान, सड़क बंदकर चलता रहा तांडव, सोती रही मंडुवाडीह पुलिस, पीड़ित को भी कोतवाली से भगाया, CCTV में कैद हुई घटना, देखें
जनता में भी गुस्सा, उठाई कार्रवाई की मांग
वरुण गांधी के अुनसार बहेड़ी पुलिस की कारस्तानी जगजाहिर करने के साथ ही उन्हें जुआ व नशे के कारोबार के साथ-साथ गौकशी की जानकारी उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने दी है। विशेषकर गौकशी को लेकर जनता में रोष व्याप्त है। जनता ने बहेड़ी कोतवाली की गोपनीय जांच कराकर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई कराने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से स्वस्थ लोगों की मौत पर वरुण गांधी ने जताई चिंता, “कोविड ने किया कितना असर, गहन शोध की जरूरत”
अंत में डीजीपी से आग्रह करते हुए वरुण गांधी ने कहा है कि गोपनीय जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर करें, जिससे कि आम जनता को न्याय मिल सके।