आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने चार साल में जनता की दुर्दशा कर दी है। अब जनता ने परेशान होकर अगले चुनाव में उसे हटाने का मन बना लिया है। सीएम योगी का जिक्र करते हुए किसानों के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री साधु हैं, उन्हें खेती के बारे में क्या मालूम?
विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह बजट पेपर लेस ही नहीं, रोजगार व विकास लेस भी है। उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा कि आप लोग अकड़िए मत, अहम भी न पालिए। जनता के मन में क्या चल रहा आप नहीं जानते। रास्ते मुश्किल जरूर हैं, मगर हम मंजिल जरूर पाएंगे। इस बार जनता सपा सरकार वापस ला रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, उत्तर प्रदेश के रहने वाले नहीं है मुख्यमंत्री
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राम गोविंद चौधरी ने आगे कहा कि जनता को ठगने की कला में भाजपा माहिर है। इसलिए पढ़े लिखे उच्च शिक्षित लोगों को मनरेगा में मिट्टी खोदने का काम दिला कर कह रही है कि रोजगार दे दिया, लेकिन युवा अब बहकावे में नहीं आने वाले। घंटी बजाने और राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने से नहीं, वरन श्रीराम के गुण अपनाने से प्रतिष्ठा बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जिसके नाम पर बजट समर्पित करती है, उनके लिए कुछ करती नहीं है। यही कारण है कि बजट का आधा पैसा खर्च ही नहीं हो पाया और राजकोषीय घाटा बढ़ता जा रहा।