यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद

सतलुज

आरयू वेब टीम।

शिमला के रामपुर में आज सुबह दिल दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हो गया है। लगभग 50 यात्रियों से भरी बस के खेनरी के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरने 30 लोगों के मौता की आशंका जताई जा रही, जिनमें से अब तक 28 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। हालात को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या बढ़ना तय है। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस के साथ ही स्‍थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट बस रिकान्गपियो से नौणी जा रही थी, हादसा एक अन्‍य बस को ओवरटेक करने दौरान खेनरी के पास सतलुज नदी  के किनारे स्थित पहाड़ी से खाई में गिरने से हुआ। बस में लगभग 50 या‍त्री मौजूद थे जिनमें से अब तक सात लोगों के घायल होने और 28 शवों के बरामद होने की पुष्टि हुई है। जबकी 30 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। स्थिती को देखते हुए शाम तक मृतकों की संख्‍या बढ़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल

हादसे की जानकारी होते ही पुलिस के साथ स्‍थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए उपचार के लिए भेजा जा रहा है। वहीं हादसे में बस के चालक और परिचालक जिंदा बचे हैं उन्‍हें भी गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी