कांग्रेस-जेडीएस के विधायक बस से रात भर सफर कर पहुंचे हैदराबाद

कांग्रेस-जेडीएस
विधायकोंं के स्‍वागत में खड़े लोग।

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक में कांग्रेस और जे‍डीस ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए जोरदार मोर्चाबंदी की है, हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस के चार विधायक लापता हैं। दो निर्दलीय विधायकों की निष्ठा भी सवालिया दायरे में है। वहीं कांग्रेस ने अपने विधायकों को तीन बसों में रात भर के सफर के बाद बेंगलुरु से शुक्रवार सुबह हैदराबाद लेकर पहुंची है।

उन्हें हैदराबाद के ताज कृष्ण होटल में ठहराया गया है। आज सुबह विधायकों के वहां पहुंचने पर उनका स्‍वागत तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने किया। उधर, हैदराबाद के पार्क हयात होटल में भी विधायकों के रुकने का प्रबंध किया गया है।

कर्नाटक के कांग्रेसी सांसद डीके सुरेश यहां पहले से ही मोर्चा संभाले हुए थे, उन्होंने सुबह एक न्यूज एजेंसी से कहा कि हमने विधायकों के लिए यहां सारा प्रबंध किया है। उन्‍होंने विधायकों के यहां लाने की वजह के बारे बताया कि तेलंगाना में टीआरएस का शासन है और वह भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कवायद में जुटा है। इसलिए कांग्रेस-जेडीएस को यह सुरक्षित ठिकाना लगा।

यह भी पढे़ं- कांग्रेस-जेडीएस ने भाजपा पर लगाया विधायक तोड़ने का आरोप

वहीं दूसरी ओर वाम शासित राज्य केरल ने कांग्रेस व जेडीएस के एमएलए को अपने यहां आने का न्यौता दिया है। केरल के पर्यटन मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन ने खरीद-फरोख्त से बचने के लिए कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपने यहां आने को कहा।

पर्यटन मंत्री सुरेंद्रन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया,  विभिन्न स्रोतों से खबरें आ रही हैं कि कर्नाटक के निर्वाचित प्रतिनिधि केरल की यात्रा कर रहे हैं। राज्य के पर्यटन मंत्री होने के नाते हम उनका स्वागत करते हैं और उनकी सहायता करते हुए हमें खुशी होगी। यहां खरीद-फरोख्त का भी कोई अंदेशा नहीं होगा।

वहीं, केरल की वाम सरकार में शामिल व मंत्री पद संभाल रहे जेडीएस के विधायक एमटी थॉमस ने कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त था कि कर्नाटक के जेडीएस विधायक विमान से नहीं आ रहे हैं, इसलिए वे कुरनूल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उनके गंतव्य को लेकर निश्चित नहीं है, पर वे वहां आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे।

यह भी पढे़ं- कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस भी हुए एक, उलझे समीकरण