मुरादाबाद से लड़ेगे राजबब्‍बर तो सावित्री फुले और कैसर जहां को मिला यहां से टिकट, कांग्रेस ने जारी की 21 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट

21 उम्मीदवारों

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बुधवार की शाम कांग्रेस ने अपनी 21 उम्‍मीदवरों की दूसरी लिस्‍ट भी जारी कर दी है। उम्‍मीदवारों की इस सूची में यूपी की 16 लोकसभा सीटों के अलावा महाराष्‍ट्र की भी पांच लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा आज हो गयी है।

यह भी पढ़ें- अब बसपा की पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व रिटायर्ड IPS अफसर सहित कई दिग्‍गज हुए कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपने उम्‍मीदवार के रूप में जहां प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर के नाम को फाइनल किया है। वहीं हाल ही कांग्रेस में शामिल होने वाली बसपा की सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां को सीतापुर लोकसभा सीट से ही टिकट दिया गया है। जबकि भाजपा से इस्‍तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाली सावित्री फुले पर भी कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए बहराइच लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- बहराइच की सांसद सावित्री फुले ने छोड़ी BJP, लगाए गंभीर आरोप

21 उम्मीदवारों

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की पहली लिस्‍ट जारी, सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल लड़ेगे अमेठी से चुनाव, देखें अन्‍य को कहां से मिला मौका