राफेल डील: अब राहुल ने किया दावा, सुप्रीम कोर्ट में मोदीजी ने मानी चोरी

रामराज गुंडाराज

आरयू वेब टीम।

मोदी सरकार द्वारा राफेल डील से संबंधित दस्‍तावेज सुप्रीम कोर्ट में सौंपे जाने व दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रेपियर के राफेल डील के संबंध में इंटरव्‍यू दिए जाने के बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्‍होंने मोदी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अपना जवाब सौंपे जाने पर कहा कि मोदीजी ने अपनी चोरी मान ली है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर लिखा, ”सुप्रीम कोर्ट में मोदीजी ने अपनी चोरी मान ली है। हलफनामे में सरकार ने माना कि उन्होंने बिना वायुसेना से पूछे कॉन्ट्रैक्ट बदला और 30000 करोड़ रुपये अंबानी की जेब में डाला। वहीं अंत में उन्‍होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर दसॉ के CEO ने कहा, मैं झूठ नहीं बोलता, अंबानी को हमने खुद चुना

बता दें कि मोदी सरकार ने 36 राफेल विमानों की खरीद को लेकर जो भी फैसले लिए गए हैं, उन सभी की जानकारी सोमवार को याचिकाकर्ता को सौंप दी है। राफेल विवाद से जुड़ी याचिका वरिष्ठ वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कुल नौ पेज के दस्तावेज सौंपे हैं, जिनमें इस डील का पूरा इतिहास, प्रक्रिया को समझाया गया है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे राफेल डील के दस्तावेज

इससे पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान राफेल पर मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि इस लड़ाकू विमान की कीमत सब जानते हैं, लेकिन सरकार इसे राष्ट्रीय गोपनीयता का विषय कह रही है। साथ ही राहुल ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जानते हैं, अनिल अंबानी जानते हैं, फ्रांस्वा ओलांद जानते हैं और एमैनुएल मैक्रों भी जानते हैं। हर पत्रकार जनता है। रक्षा मंत्रालय के बाबू जानते हैं। पूरा दसॉल्ट जानता है। दसॉल्ट के सभी प्रतिस्पर्धी जानते हैं।’

यह भी पढ़ें- राफेल डील मानहानि केस: AAP सांसद ने कहा कि घोटाला करने वालों का नहीं कोई सम्‍मान, अंबानी के खिलाफ बोलेंगे बार-बार