आरयू वेब टीम। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण अब कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है। हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ एक्शन की चर्चा सुबह से ही थी। अब पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई है।
एआइसीसी द्वारा जारी किये गए पत्र में लिखा गया है कि, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुलदीप बिश्नोई को उनके सभी मौजूदा पार्टी पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है, जिसमें कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य के पद भी शामिल हैं।” कांग्रेस के अनुसार, कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन को वोट देने के बजाय, कार्तिकेय शर्मा को क्रॉस वोट दिया, जिन्होंने भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी द्वारा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।
बता दें अजय माकन की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर लिखा था, फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।”
यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, लखनऊ से दिल्ली पहुंचीं प्रियंका
वहीं अजय माकन ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी परिणाम की जांच करवाएगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि पार्टी जल्द ही इस बात का खुलासा करेगी कि किस तरह से कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने और उनपर दबाव बनाने का काम किया गया था। वहीं, कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा था कि ये वही बता सकते हैं कि उन्होंने किस प्रलोभन और भय के कारण ये कदम उठाया है।
मालूम हो कि हरियाणा में कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोट किया, जिससे कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 31 में से केवल 29 वोट मिले और बीजेपी समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने उन्हें मामूली अंतर से हरा दिया।