आरयू वेब टीम। दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है। भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है, उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं। तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 मामले रिकॉर्ड किए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.19 हो गया है। कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है। यहां रविवार को कोरोना के 153 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर यहां 9.13 हो गया है।
वहीं देश के सबसे बड़े राज्य कोरोना संक्रमण की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना का बम फूटा है। यहां एक स्कूल में 37 छात्राएं समेत 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के 41 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर ICMR व स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर राज्यों को दिए निर्देश
बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 139 केस सामने आए थे, जबकि डेजी पॉजिटिविटी रेट 4.98 था। कोरोना केसों में आए इस भारी उछाल ने सरकारों को नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभागी की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है।