दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली, हर ओर धुंध

वायु प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिवाली व ठंड से पहले ही दिल्ली की आबोहवा खराब होना शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और जहरीली हो सकती है। इस आशंका के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) का दूसरा चरण लागू कर दिया है, जिसके बाद होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयला और लकड़ियों में आग जलाने पर प्रतिबंध रहेगा।

जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है और पार्किंग चार्ज भी बढ़ाया जाएगा। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2.5 300 से ऊपर दिखा रहा है। इसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा कि आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी स्थिति गंभीर है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अगर हवा की दिशा में बदलाव होता है तो दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसके लोकर दिल्ली सरकार सतर्क है। हम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर रहे हैं।

दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2.5 300 से ऊपर दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें- और बिगड़ी लखनऊ की हवा, AQI 371 पर पहुंचा, खस्ताहाल सड़कों से उड़ती धूल बनी प्रदूषण की वजह

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार वाहनों से प्रदूषण को कम करने के लिए 28 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान चलाएगी। इस अभियान को सबसे पहले 16 अक्टूबर 2020 को वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट पर इंतजार करने के दौरान वाहन को बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण लॉकडाउन को तैयार दिल्ली सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा