आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है और नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मौत के आंकड़े में बढोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43263 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि इसी अवधी में कोरोना ने 338 लोगों की जान ली है। वहीं देश में कोविड-19 के 393614 एक्टिव केस मौजूद है। देश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देशभर में 31 हजार 222 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि बुधवार को देशभर में 37 हजार 875 नए कोरोना केस आए थे।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटों में आए 3.86 लाख से अधिक मामले, 3498 लोगों की गई जान
वहीं मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40 हजार 567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2358 एक्टिव केस बढ़ गए। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार 981 हो गई है और चार लाख 41 हजार 749 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तीन करोड़ 23 लाख चार हजार 618 लोग ठीक भी हुए हैं और कोविड-19 के तीन लाख 93 हजार 614 एक्टिव केस मौजूद हैं।