आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तीन दिन पहले सतरिख थाना क्षेत्र के गांव में हुई किशोरी की हत्या गैंगरेप के बाद की गयी थी। शनिवार अपरान्ह घटना का खुलासा करते हुए बाराबंकी पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपित ऋषिकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋषिकेश ने ही कल पकड़े गए दिनेश गौतम को बताया था कि किशोरी खेत में अकेली है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया था और फिर पहचाने जाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
आज मीडिया के सामने ऋषिकेश सिंह को पेश करते हुए बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ. आर्दश सिंह और प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया पकड़ा गया ऋषिकेश सिंह गांव में ही किराने की दुकान चलाता है। वहीं इस सनसनीखेज घटना में शामिल सतरिख के पिपरी टोला मजरे सेठमऊ निवासी दिनेश गौतम को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया था।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया त्रिस्तरीय सुरक्षा में है हाथरस का पीड़ित परिवार और गवाह
बताते चलें कि सतरिख थाना क्षेत्र निवासी किशोरी 14 अक्टूबर को धान काटने गई थी। जहां उसके साथ दुष्कर्म कर हैवानों ने उसकी हत्या कर दी थी। पिता की तहरीर पर दर्ज किए गए हत्या के मुकदमे में पुलिस ने अगले दिन पीएम रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी थी। वहीं अब सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी पुलिस ने मुकदमे में जोड़ दी है।
डीएम ने मीडिया को बताया कि बताया कि मृतका के पिता का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना है, जिसमें उसने मजदूरी भी की है और अन्त्योदय कार्ड भी बना है। जिस पर अक्टूबर माह का बीस किलो राशन भी लिया गया था। मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद परिवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत धनराशि दिलाई जाएगी।