होली का रंग निकालने के लिए बरतें ये सावधानी, नहीं तो त्वचा को हो सकता है बड़ा नुकसान

होली का रंग

आरयू वेब टीम। होली में अलग-अलग रंगो के खेलने में यकीनन काफी मजा आता हो, लेकिन होली के बाद जब स्किन से रंग छुड़ाने की बारी आती है तो ये सबसे मुश्किल काम होता है। होली के रंग छुड़ाने में काफी सारा समय और पानी यूं ही नष्ट हो जाता है। इतना ही नहीं, कई बार तो रंग छुड़ाते समय लोग ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका नुकसान आपकी स्किन को होता है। होली खेलने के बाद अगर रंग छुड़ाते समय सावधानी ना बरती जाएं तो स्किन की कई समस्याओं जैसे रैशेज, खुजली, एलर्जी, जलन व दर्द आदि का सामना करना पड़ सकता है। तो दूर करे ये गलतियां अपनाए ये टिप्स।

कहते हैं कि प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर, लेकिन बहुत से लोग इस स्टेप पर ध्यान नहीं देते, जिससे रंग स्किन में लग जाता है और बाद में उसे क्लीन करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप चाहते हैं कि होली खेलने के बाद आपको रंग हटाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो, तो होली खेलने से पहले अपने बालों, स्किन, नाखून आदि को अच्छी तरह प्रोटेक्ट करें। इसके लिए आप मॉइश्चराइजर, नारियल तेल, सरसों का तेल व बेबी ऑयल का सहारा ले सकते हैं।

अक्सर लोग सोचते हैं कि गर्म पानी से कलर्स जल्दी व आराम से निकलेंगे, लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। सबसे पहले तो अगर आपकी बॉडी गीली नहीं है तो सीधे पानी के इस्तेमाल से बचें। पहले अपनी स्किन को किसी सूखे कपड़े से झाड़ लें। इससे काफी सारा कलर यूं ही निकल जाएगा। इसके बाद आप गर्म पानी की जगह ठंडे पानी से स्किन को वॉश करें। गर्म पानी से कलर निकालना काफी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें- हेल्दी बोन्स से लेकर ग्लोइंग स्किन तक देता है गाजर का सेवन

कुछ लोग रंग छुड़ाने के लिए स्किन को साबुन व बॉडी वॉश की मदद से जोर-जोर से रगड़ने लगते हैं। इससे रंग तो नहीं निकलता, लेकिन आपकी स्किन को काफी नुकसान होता है। कई बार स्किन पर रेडनेस, ईचिंग व जलन भी होने लगती है। इसलिए स्किन को जोर से रगड़ने की जगह आप होममेड उबटन व पैक्स आदि लगाएं। यह कलर्स को नेचुरल तरीके से निकालते भी हैं, साथ ही आपकी स्किन को नरिश करने का काम भी करते हैं।

वहीं कई बार लोग समझते हैं कि अगर स्किन से रंग निकल गया तो वह काफी है। लेकिन होली में रंग निकालने के बाद स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। इसलिए स्किन को रैशेस से बचाने के लिए एंटी-सेप्टिक क्रीम व मॉइश्चराइजिंग क्रीम आदि का सहारा लें।

यह भी पढ़ें- बालों के लिए वरदान है मुलेठी, जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका