उपचुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा, नतीजे दिखाते जनता में मोदी सरकार के प्रति गुस्‍सा

केजरीवाल ने कहा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

कैराना- नूरपुर समेत अन्‍य सीटों पर उपचुनाव में सत्‍ताधारी पार्टी बीजेपी को मिल रही शिकस्‍त के बाद जहां एक ओर विपक्ष ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी उपचुनाव में जिस तरह के नतीजे आए हैं उसे बीजेपी के लिए बुरा संकेत माना जा रहा है। ऐसे में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। उन्‍होंने बीजेपी की हार पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव मतगणना: बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में सपा की जीत तय

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तंज कसाते हुए ट्वीट कर कहा आज के नतीजे दिखाते हैं कि देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे- विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्‍हें हटाओ।

यह भी पढ़ें- कैरान उपचुनाव: 73 बूथों पर पुनर्मतदान, लोगों में रहा काफी उत्‍साह

बता दें कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना समेत देशभर की चार लोकसभा सीटों और बिजनौर की नूरपुर समेत दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना लगभग अब पूरी हो चुकी है। कैराना सीट पर आरएलडी ने भाजपा को शिकस्‍त दी है तो वही नूरपुर सीट पर सपा जीत चुकी है। इतना ही नहीं कर्नाटक के आरआरनगर से कांग्रेस जीत चुकी है और बिहार में आरजेडी ने जीत हांसिल कर विपक्षी एकता की शक्ति सिद्ध कर दी है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा की चार, विधानसभा की दस सीटों पर हुआ मतदान, EVM-VVPAT मशीनें खराब, विपक्ष ने लगाए आरोप