कार्ति चिदंबरम पर FIR के बाद CBI ने सहयोगी भास्कर रमन को किया गिरफ्तार

कार्ति चिदंबरम

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीबीआइ ने देशभर में कार्तिक के कई ठीकानों पर छापेमारी के बाद उनके सहयोगी भास्कर रमन को भी गिरफ्तार कर लिया है। कार्ति चिदंबरम पर 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने का आरोप है।

गौरतलब है कि सीबीआइ ने 11 साल पुराने इस आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया केस  दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले इस मामले में मंगलवार देर रात भास्कर से पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान ‘तलवंडी साबो बिजली परियोजना’ के लिए जुलाई-अगस्त 2011 में चीन के 263 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी। उस समय पी.चिदंबरम वित्त मंत्री थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चिदंबरम, UP पर 6.91 लाख करोड़ का कर्ज, 40 प्रतिशत अकेले योगी सरकार की देन

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में बिजली परियोजना की स्थापना के लिए चीन की एक कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया था, लेकिन उसका काम तय समय से पीछे चल रहा था। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए कामगारों की जरूरत थी, लेकिन सीमित संख्या में ही विदेशी नागरिकों को ‘वर्क परमिट’ दिया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम व उनके बेटे के कई ठिकानों पर CBI ने मारा छापा