आरयू संवाददाता, कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शादी समारोह से लौट रही एक स्कॉर्पियो पर बालू से लदा ट्रक पलट गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों बुरी तरफ घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर जांच में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे की है। हादसा उस समय हुआ जब कोखराज थाना के शहजादपुर से बारात लौट रही थी। स्कॉर्पियो देवीगंज चौराहे के पास खड़ी थी, तभी अचानक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। हादसे में दूल्हे की बहन, भांजा, चाची, चचेरी बहन, मामी और ममेरे भाई समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लड़कियों ने स्कार्पियो से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। स्कॉर्पियो में कुल दस लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कोखराज के शहजादपुर गांव निवासी मोहनलाल गुप्ता (रिटायर सचिव सहकारी समिति) के बेटे पंकज अग्रहरि की मंगलवार को शादी थी। बरात कड़ा कोतवाली के देवीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद बुधवार तड़के नागपुर (महाराष्ट्र) में रहने वाले रिश्तदार की स्कार्पियो से दूल्हे की बहन व परिवार के अन्य लोग लौट रहे थे। अंधेरा होने के कारण चालक रास्ता भूल गया और गाड़ी कड़ा रोड के बजाय लेहदरी की तरफ मोड़ दी। देवीगंज चौराहे से लेहदरी की तरफ टर्न होते ही उसे भूल का एहसास हुआ तो वह गाड़ी खड़ीकर समझने लगा। इसी बीच बालू लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढें- कानपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से वैन सवार तीन लोगों की मौत
हादसे में चालक शिवराज सरोज (23) पुत्र हरिनारायण निवासी बालकमऊ, कोखराज समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजी श्वेता और ममेरी बहन साक्षी ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह जान बचाई। हादसे के बाद मची चीखपुकार सुन घटनास्थल पर भीड़ लग गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। सूचना के बाद पहुंचे डीएम अमित कुमार सिंह व एसपी अभिनंनदन ने घटना का जायजा लिया और सभी शवों को फौरन पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। हादसे के बाद से दोनों पक्षों में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए डीएम कौशांबी ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। कार के अंदर कुल दस लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे, जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और सात अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और आठ लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है।
इनकी गई जान
दुल्हे की बहन शशि देवी (35) पत्नी रमेश गुप्ता, भांजा ओम गुप्ता (08) पुत्र रमेश गुप्ता, भांजी श्वेता (13), निवासी अल्लापुर-प्रयागराज, चाची रोशनी देवी (50) पत्नी बसंतलाल गुप्ता, चचेरी बहन नेहा (18) पुत्री बसंतलाल गुप्ता, निवासी राजरूपपुर-प्रयागराज, मामी पूनम देवी (42) पत्नी हनुमान प्रसाद, ममेरी बहन मुस्कान (15), साक्षी (13) पुत्री हनुमान प्रसाद, पड़ोसी सोनू तिवारी की बेटी सीमा तिवारी(16)।
घटना पर सीएम ने जताया दुख
वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कौशांबी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।