आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार को उनकी कर्मभूमि लखनऊ में भी लोगों ने उन्हें याद किया। पीजीआइ की वृन्दावन कॉलोनी में आज पत्रकारों और समाजसेवकों ने शोकसभा का आयोजन कर जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि
भारतीय पत्रकार व मानवाधिकार परिषद (बीपीएमपी) की ओर से वृन्दावन कॉलोनी में आयोजित शोक सभा में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर आफत और राहत के संपादक, बीपीएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. बी. सिंह, प्रदेश सचिव एस. के. द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार दयाशंकर चौबे ने माल्यार्पण करने के साथ ही द्वीप प्रज्जवलित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी खास बातों पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान जनहितकारी भारतीय पत्रकार व मानवाधिकार परिषद से जुड़े पत्रकार और समाज सेवक भी मौजूद रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद मुशीर अहमद, सलीम खान, रेश्मा खान, उमाशंकर बाजपेयी, राहुल सोनी, संदीप सिंह, अवधेश सिंह, संतोष राय, शिवमगन सिंह, विजय कुमार, डी. के. कुश्वाहा, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, हिमांचल वर्मा, सोफिया बानो समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- अटल जी का छह दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा किया जाएगा याद: योगी