आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार तड़के हुए विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मामले के जांच की मांग उठाई है। मायावती का कहना है कि शहीद पुलिसवालों के परिजनों को सही इंसाफ दिलाने के लिए कानपुर में हुई पुलिसवालों की हत्या से लेकर विकास दुबे के एनकाउंटर तक कि जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया आठ पुलिसवालों का हत्यारोपित विकास, “खुद ही चिल्लाकर कह रहा था मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला”
आज यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट कर कहा कि, कानपुर पुलिस हत्याकांड के साथ ही इसके मुख्य आरोपित दुर्दांत विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- अब विकास हुआ पांच लाख का ईनामी, पुलिस ने करीबी अमर दुबे को भी मार गिराया, ADG ने कहा घटना में शामिल लोगों को होगा हमेशा पछतावा
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में मायावती ने कहा है कि यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है, ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध मुक्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार मारा ही गया दुर्दांत विकास दुबे, गाड़ी पलटने के बाद पुलिस को करना पड़ा एनकाउंटर
बताते चलें कि आज सुबह उज्जैन से कानपुर लाते समय गाड़ी पलटने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे विकास दुबे का पुलिस व एसटीएफ ने कानपुर में एनकाउंटर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई
पांच लाख के ईनामी बदमाश के मारे जाने के बाद विपक्ष इसे विकास दुबे के आकाओं को बचाने की साजिश बता रहा है। एनकाउंटर के बाद जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
यह भी पढ़ें- विकास दुबे के पकड़े जाने पर बोलीं प्रियंका, उज्जैन तक पहुंचना मिलीभगत की ओर करता है इशारा, UP सरकार पूरे मामले की कराए CBI जांच
वहीं अखिलेश ने पुलिस गाड़ी पलटने के बाद मजबूरी में विकास का एनकाउंटर करने वाली कहानी पर तंज कसते हुए कहा है कि असल में कार नहीं पलटी है, राज खुलने व सरकार पलटने से बचाई गयी है।